17 साल की उम्र में लगाया दोहरा शतक, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

मुंबई के यशस्वी जायसवाल ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। विजय हजारे सत्र में पदार्पण कर रहे 17 साल के यशस्वी ने झारखंड के खिलाफ 154 गेंद में 203 रन बनाये जिसमें 12 छक्के और 17 चौके शामिल हैं।

बेंगलुरू. मुंबई के यशस्वी जायसवाल ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। विजय हजारे सत्र में पदार्पण कर रहे 17 साल के यशस्वी ने झारखंड के खिलाफ 154 गेंद में 203 रन बनाये जिसमें 12 छक्के और 17 चौके शामिल हैं। उनकी शानदार पारी की बदौलत मुंबई ने 359 रन का स्कोर खड़ा किया ।

अपनी शानदार पारी की बदौलत जायसवाल लिस्ट ए में दोहरा शतक जमाने वाले वह नौवें भारतीय बल्लेबाज बन गए । उनसे पहले पिछले सप्ताह केरल के संजू सैमसन ने गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाये थे ।

Latest Videos

पहले भी खेल चुके हैं कई शानदार पारियां
जायसवाल ने इससे पहले केरल के खिलाफ 113 और गोवा के खिलाफ 122 रन बनाए थे। यशस्वी ने इसी साल विजय हजारे ट्राफी में डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद से ही उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं और सभी को प्रभावित किया है। यशस्वी ने अब तक कुल 49 शतक लगाए हैं पर इनमें से अधिकततर घरेलू क्रिकेट में ही हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी शुरुआत अच्छी नहीं थी। हालांकि शुरुआती मैचों के बाद जायसवाल ने यहां भी अपना दम दिखाया और कई मैचों में दम पर टीम को जीत दिलाई है। 

भारत का उज्जवल भविष्य हैं जायसवाल
यशस्वी जायसवाल से सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें हैं। उनकी बिग हिटिंग एबिलिटी से सभी भली भांति परिचित हैं, पर उनमें अभी भी परिपक्वता का आना बाकी है, जो कि समय के साथ आ जाएगी। यदि यशस्वी अपने विकेट की कीमत सणझकर खेलना शुरू कर देते हैं तो संभवतः हम एक दिन उनको भारतीय टीम में पारी की शुरुआत करते भी देखें। हालांकि अभी इसमें समय है पर यशस्वी के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए उनसे यह उम्मीद की जा सकती है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट