लाइव चैट पर रोहित से बोले युवराज, शुक्र है तुम्हें सीट से उठाया था बस से बाहर नहीं फेका, पंड्या को भी लताड़ा

रोहित शर्मा ने भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ लाइव चैट की है। इस दौरान युवराज ने रोहित के करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक घटना का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को बस की सीट से उठा दिया था। इस पर युवी ने कहा कि शुक्र है कि उन्होंने रोहित को बस से नीचे नहीं उतारा था

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2020 12:42 PM IST

नई दिल्ली. लॉकडाउन के चलते टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने घरों में रहने पर मजबूर हैं। इस वजह से टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर लाइव चैट भी कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने लाइव चैटिंग की थी। अब टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ लाइव चैट की है। इस दौरान युवराज ने रोहित के करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक घटना का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को बस की सीट से उठा दिया था। इस पर युवी ने कहा कि शुक्र है कि उन्होंने रोहित को बस से नीचे नहीं उतारा था। इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल के कॉफी विथ करन से जुड़े मामले पर कहा कि हमारे समय पर ऐसी किसी घटना के बारे में सोचा नहीं जा सकता था। 

युवराज की सीट पर बैठ गए थे रोहित 
चैट के दौरान रोहित ने बताया कि जब वो पहली बार टीम की बस में गए थे तो वो युवराज की सीट में बैठ गए थे। युवराज ने आते ही उनको सीट खाली करने को कहा और फिर रोहित को सीट खाली करनी पड़ी। इस पर युवराज ने उन्हें दूसरी कहानी सुनाते हुए कहा कि शुक्र है मैने आपको सिर्फ सीट से उठाया था, बस से बाहर नहीं फेंका था। आगे कहानी सुनाते हुए उन्होंने बताया कि लारा जब पहली बार वेस्टइंडीज की टीम में शामिल हुए थे तो ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर सबसे पहले अपना बैग रख आए थे। थोड़ी देर बाद बाकी खिलाड़ी वहीं पहुंचे और विवियन रिचर्ड्स ने लारा का बैग ड्रेसिंग रूम से बाहर फेंक दिया। लारा ने उनकी सीट पर अपना बैग रखा था। 

Latest Videos

हमारे समय में अनुशासन में रहते थे खिलाड़ी- युवराज 
युवराज ने इसके साथ ही हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल के कॉफी विथ करण वाले विवाद को याद करते हुए कहा कि हमारे समय में ऐसी किसी बात के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था। उस समय जूनियर खिलाड़ी अपने सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान करते थे। उन्होंने साथ ही कहा कि उस समय सोशल मीडिया भी नहीं होता था और खिलाड़ियों का ध्यान भी नहीं भटकता था। पहले जितने रोल मॉडल होते थे अब ऐसा नहीं है। अब सिर्फ कोहली और रोहित ही तीनों फॉर्मेट खेलते हैं, जबकि पहले अधिकतर खिलाड़ी हर मैच खेलने की कोशिश करते थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

एक साथ 5 युद्ध कर रहे इजराइल के ताकत की INSIDE कहानी
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
गोली लगने के बाद आया अभिनेता गोविंदा का सबसे बड़ा बयान, जानें क्या कहा...