युवराज सिंह ने भी आफरीदी को लिया आड़े हाथ, कहा- मानवता के लिए तुम्हारी मदद की, अब कभी नहीं करूंगा

युवराज ने ट्विट करते हुए लिखा, 'मैं शाहिद आफरीदी द्वारा हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर किए गए बयान से बहुत ही ज्यादा निराश हूं। एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते जिसने अपने देश के लिए खेला है ऐसे शब्दों को कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता।

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2020 10:32 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के पीएम मोदी पर दिए बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की है। बतादें कि आफरीदी ने हाल ही में पीओके का दौरा किया था और उन्होंने इस दौरान भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर जहर उगला है। अब युवी ने इसका जबाव देते हुए कहा कि हम ऐसे शब्दों को कभी बर्दास्त नहीं करेंगे। 

पाकिस्तान महामारी में भी कश्मीर राग अलाप रहा है
बतादें कि कोरोना वायरस के कारण जहां सभी देश इस महामारी से परेशान हैं वहीं पाकिस्तान अलग ही राग अलाप रहा है। इस पर युवराज ने कहा कि मुझे आफरीदी की बात सुनकर काफी निराशा हुई है। मैंने उसके कहने पर पाकिस्तान को मदद के लिए लोगों से अपील की थी। बतादें कि युवराज ने कुछ दिन पहले ही पूर्व पाकिस्तानी कप्तान की संस्था को कोरोना की जंग से लड़ने के लिए सहायता राशि देने की घोषणा की थी। 

Latest Videos

युवराज ने जताई नाराजगी
युवराज ने ट्विट करते हुए लिखा, 'मैं शाहिद आफरीदी द्वारा हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर किए गए बयान से बहुत ही ज्यादा निराश हूं। एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते जिसने अपने देश के लिए खेला है ऐसे शब्दों को कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता। मानवता के नाते मैंने तुम्हारे कहने पर अपील की थी लेकिन अब कभी भी ऐसा नहीं होगा।'

 

बतादें कि हाल ही में आफरीदी के अपील पर युवराज और हरभजन सिंह ने लोगों से उनकी संस्था को दान करने की अपील की थी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अपने नाम से शाहिद आफरीदी फाउंडेशन चलाते हैं जिसके लिए पैसे जुटाने की मुहिम में उन्होंने युवराज और हरभजन से मदद मांगी थी।

हरभजन ने भी जताई नाराजगी
हरभजन ने भी आफरीदी के बयान पर नाराजगी जताते हुए सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही है। हरभजन ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, 'शाहिद आफरीदी ने जो भी कहा वह बेहद ही दुखी करने वाला बयान है। हमारे देश और प्रधानमंत्री के बारे में ऐसा बयान देना स्वीकार नहीं किया जाएगा। आज और अब से उनके साथ किसी तरह का कोई रिश्ता या कोई भी जुड़ाव नहीं रहेगा।'

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts