गुरुवार को धनाश्री ने अपना एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया जिसमें वह बॉलीवुड फिल्म जो जीता वही सिकंदर का गाना पहला नशा पहला खुमार गाती हुई नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
स्पोर्ट्स डेस्क : यह तो हम सब जानते हैं कि भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ सोशल मीडिया स्टार होने के साथ-साथ एक और बेहतरीन डांसर हैं। लेकिन क्या आप उनके हिडेन टैलेंट के बारे में जानते हैं ? जी हां, धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सिर्फ डांस ही नहीं बल्कि सुरों की भी काफी पक्की है। हाल ही में उन्होंने अपना एक गाना गाते हुए वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। जिसमें वह मूड में 'पहला नशा' गाना गाती नजर आ रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं मिसेज चहल का सिंगिंग अवतार...
सिंगिंग सुपरस्टार बनीं धनाश्री
एक तरफ भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलने की तैयारी कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनकी वाइफ धनाश्री वर्मा अपने पति की याद में उनके लिए गाने गा रही हैं। गुरुवार को धनाश्री ने अपना एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया जिसमें वह बॉलीवुड फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' का गाना 'पहला नशा पहला खुमार' गाती हुई नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा 'आज मूड में थी।'
मल्टी टैलेंटेड धनाश्री
यह तो हम सब जानते हैं कि मिसेज चहल बेहतरीन डांसर हैं। आए दिन वह अपने डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। जिस पर हजारों लाखों लोग लाइक और कमेंट करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी रिहर्सल के बीच एक से एक वीडियो पोस्ट किया और फैंस को बताया कि इस शनिवार उनका एक धांसू वीडियो लॉन्च होने वाला है। फैंस भी उनके वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
स्विमिंग पूल में एंजॉय करते नजर आए यजुवेंद्र चहल
वहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने से पहले टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल स्विमिंग पूल में एंजॉय करते नजर आएं। दरअसल, कोलंबो में 3 दिन का क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी स्विमिंग पूल में फन करते दिखें। जहां पर युजवेंद्र चहल टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ शर्टलेस होकर स्विमिंग पूल में गोते लगाते नजर आएं। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि, भारतीय टीम 13 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले पूल में चिल करते नजर आए भारतीय खिलाड़ी, शेयर की शर्टलेस तस्वीरें
Tokyo2020: ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला तैराक बनीं माना पटेल