- Home
- Sports
- Cricket
- श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले पूल में चिल करते नजर आए भारतीय खिलाड़ी, शेयर की शर्टलेस तस्वीरें
श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले पूल में चिल करते नजर आए भारतीय खिलाड़ी, शेयर की शर्टलेस तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
कोलंबो में क्रिकेटर्स का फन
श्रीलंका में अपना क्वारंटीन पीरियड खत्म करने के बाद, टीम इंडिया ने कोलंबो में अपने होटल में एक बेहतरीन पूल सेशन का आनंद लिया। यह टूर्नामेंट 13 जुलाई से कोलंबो में शुरू हो रहा है और उससे पहले टीम के युवा खिलाड़ी मैच से पहले काफी उत्साहित दिखें।
कप्तान 'गब्बर' के साथ टीम
शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सदस्य गुरुवार को हार्ड क्वारंटीन से बाहर निकले और एक साथ पूल के किनारे एक बॉन्डिंग और रिकवरी सेशन एंजॉय किया। जिसकी तस्वीर कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की।
BCCI ने शेयर की फोटो
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट पर स्विमिंग पूल में सभी खिलाड़ियों की एक ग्रुप फोटो शेयर की और ट्वीट कर लिखा कि 'क्वारंटीन से बाहर निकलने की खुशी। सभी मुस्कुराते हैं।'
युजी का टैटू वाला अवतार
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी सोशल मीडिया कुछ फोटोज शेयर की है। एक स्नैप में, उन्हें अपने साथी गेंदबाज कुलदीप यादव और कप्तान धवन के साथ फ्रेम शेयर करते हुए देखा जा रहा है। वहीं, उनके राइट हैंड पर बना टैटू सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है।
3 वनडे और 3 टी20 खेलगी टीम
नई भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने श्रीलंका पहुंची है। यह दौरा 13 जुलाई से कोलंबो में शुरू हो रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे 13 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि दूसरा 16 और तीसरा 18 जुलाई को होगा। इसके बाद टीम इंडिया टी-20 सीरीज का पहला मैच 21 जुलाई को खेलेगी। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 23 जुलाई और तीसरा टी-20 मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा।
5 नए सदस्यों को मिली जगह
श्रीलंका के खिलाफ आईपीएल के 5 स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिसमें सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नीतीश राणा, ऑलराउंडर के गौतम और तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को शामिल है।
टी20 वर्ल्ड कर की तैयारी
इस साल अक्टूबर में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। ऐसे में ये सीरीज उनकी अग्नि परीक्षा होगी। कोच राहुल द्रविड़ ने कहा ही था कि यह युवा खिलाड़ी इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होने के अवसर के रूप में श्रीलंका सीरीज का उपयोग कर सकते हैं।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी 20 की कप्तानी शिखर धवन और उपकप्तानी भुवनेश्वर कुमार को को सौंपी गई है। बैट्समैन के रूप में धवन के अलावा पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिकल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, इशान किशन और संजू सैमसन को जगह मिली है। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और के गौतम को शामिल किया गया है। गेंदबाजी का जिम्मा उपकप्तान के अलावा चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, दीपक चहर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, राहुल चहर और युजवेंद्र चहल के कंधों पर रहेगा।