AAP ने जारी कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इस संगीतकार का भी नाम शामिल, केजरीवाल प्रमुख चेहरा

Published : Jan 23, 2020, 08:03 AM IST
AAP ने जारी कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इस संगीतकार का भी नाम शामिल, केजरीवाल प्रमुख चेहरा

सार

आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संगीतकार विशाल ददलानी का नाम है। इसके अलावा संजय सिंह, गोपाल राय और पंजाब से सांसद भगवंत मान भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में हैं।

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसै-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। एक ओर जहां गृहमंत्री अमित शाह आज दो जनसभाएं और पदयात्रा करेंगे। वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संगीतकार विशाल ददलानी का नाम है। इसके अलावा संजय सिंह, गोपाल राय और पंजाब से सांसद भगवंत मान भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में हैं। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम अरविंद केजरीवाल और दूसरा मनीष सिसोदिया का है। 

सीएम के बाद डडलानी प्रमुख चेहरा 

लिस्ट में विशाल डडलानी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने उनसे चुनाव प्रचार का गीत (कैंपेन गीत) कंपोज कराया है। विशाल डडलानी गीतकार होने के साथ गायक भी हैं। 'लगे रहो केजरीवाल' शीर्षक वाले इस गीत का इस्तेमाल पार्टी अपने प्रचार अभियान में कर रही है।  डडलानी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के मुखर प्रशंसक हैं।

बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक 

दूसरी ओर बीजेपी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, जिसमें बॉलीवुड स्टार सनी देओल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं। बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महासचिव बीएल संतोष शामिल हैं। 

सिद्धू और शत्रु के साथ कांग्रेस भी तैयार 

इन दोनों पार्टियों के अलावा कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम हैं। कांग्रेस ने इस चुनाव में 40 स्टार प्रचारकों को कैंपेन में उतारने का फैसला किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले शत्रु्घ्न सिन्हा का भी नाम शामिल है। सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा कभी बीजेपी का अहम चेहरा रह चुके हैं, लेकिन अब कांग्रेस में हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली