AAP ने जारी कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इस संगीतकार का भी नाम शामिल, केजरीवाल प्रमुख चेहरा

आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संगीतकार विशाल ददलानी का नाम है। इसके अलावा संजय सिंह, गोपाल राय और पंजाब से सांसद भगवंत मान भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में हैं।

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसै-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। एक ओर जहां गृहमंत्री अमित शाह आज दो जनसभाएं और पदयात्रा करेंगे। वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संगीतकार विशाल ददलानी का नाम है। इसके अलावा संजय सिंह, गोपाल राय और पंजाब से सांसद भगवंत मान भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में हैं। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम अरविंद केजरीवाल और दूसरा मनीष सिसोदिया का है। 

सीएम के बाद डडलानी प्रमुख चेहरा 

Latest Videos

लिस्ट में विशाल डडलानी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने उनसे चुनाव प्रचार का गीत (कैंपेन गीत) कंपोज कराया है। विशाल डडलानी गीतकार होने के साथ गायक भी हैं। 'लगे रहो केजरीवाल' शीर्षक वाले इस गीत का इस्तेमाल पार्टी अपने प्रचार अभियान में कर रही है।  डडलानी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के मुखर प्रशंसक हैं।

बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक 

दूसरी ओर बीजेपी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, जिसमें बॉलीवुड स्टार सनी देओल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं। बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महासचिव बीएल संतोष शामिल हैं। 

सिद्धू और शत्रु के साथ कांग्रेस भी तैयार 

इन दोनों पार्टियों के अलावा कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम हैं। कांग्रेस ने इस चुनाव में 40 स्टार प्रचारकों को कैंपेन में उतारने का फैसला किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले शत्रु्घ्न सिन्हा का भी नाम शामिल है। सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा कभी बीजेपी का अहम चेहरा रह चुके हैं, लेकिन अब कांग्रेस में हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna