दिल्ली चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि राजनीतिक संदेश के प्रचार के मामले में ऑटो-रिक्शा और कैब सहित 2,000 सार्वजनिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस तरह के अधिकतर वाहनों पर आम आदमी पार्टी के समर्थन में नारे लिखे हुए थे।
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि राजनीतिक संदेश के प्रचार के मामले में ऑटो-रिक्शा और कैब सहित 2,000 सार्वजनिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस तरह के अधिकतर वाहनों पर आम आदमी पार्टी के समर्थन में नारे लिखे हुए थे।
वाहनों पर लिखे थे नारे
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के मुताबिक, आम आदमी पार्टी से जुड़े संदेशों औरा नारों के कारण 1305 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी जबकि 196 वाहनों पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में नारे लिखे हुए थे ।
चुनाव आयोग ने कहा है कि कांग्रेस के पक्ष में संदेश वाले 111 गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। इसी तरह निर्दलीय उम्मीदवारों के नारे लिखे 466 गाड़ियों को भी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।
एक हजार से ज्यादा एफआईआर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि छह जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न कानूनों के तहत अब तक 1,000 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है ।
दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव है और मतगणना 11 फरवरी को होगी । सिंह ने कहा कि संपत्ति विरूपण कानून के तहत स्थानीय निकायों ने 5,43,512 होर्डिंग और पोस्टर हटाए हैं। उन्होंने बताया कि 289 गैर लाइसेंसी हथियार और 337 कारतूस जब्त किए गए और 4504 लाइसेंसी हथियारों को भी जमा कराया गया।
(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)