AAP नेता का वीडियो साझा कर BJP ने CM केजरीवाल से पूछे सवाल, क्या देश इस्लामी कानून से चलेगा?

दिल्ली बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा है कि क्या ये देश इस्लामी कानून से चलेगा?

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2020 8:09 PM IST / Updated: Jan 11 2020, 01:56 AM IST

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के दिल्ली में जंग रोज दिलचस्प होती जा रही है। सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। दोनों पार्टियां सोशल मीडिया पर रोजाना एक-दूसरे के खिलाफ नए-नए वीडियो साझा कर रही हैं। 

अब दिल्ली बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा है कि क्या ये देश इस्लामी कानून से चलेगा? वीडियो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अलेह मोहम्मद इकबाल के कथित भाषण का है। जिस पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। अलेह मोहम्मद काउंसलर हैं और दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस की ओर से डिप्टी स्पीकर रहे शोएब इकबाल के बेटे हैं। 

क्या है वीडियो में ?
कथित तौर से वीडियो नागरिकता कानून के प्रोटेस्ट के दौरान का है। अलेह कहते नजर आ रहे हैं कि "ऐ नरेंद्र मोदी तू जिसका भी मोटा भाई होगा, तू सुन ले। इस जामा मस्जिद के चौक से हम तुझे कहते हैं कि हम गर्दन कटा लेंगे, लेकिन शरीयत में घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेंगे।" वीडियो साझा करते हुए बीजेपी ने पूछा, "केजरीवाल जी, क्या देश शरीयत के हिसाब से चलना चाहिए? क्या आप अपने इस 'नए नेता' की बातों से सहमत हैं? क्या ये आपका हिडेन एजेंडा है?"

नीचे देखें वीडियो 

वोटबैंक की राजनीति के आरोप 
इस वीडियो से पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अलेह के आप में शामिल होने को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा था। संबित ने केजरीवाल पर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। 

बताते चलें कि अलेह मोहम्मद अपने पिता के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान आप के वारिस्थ विधायक अमानतुल्लाह भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि अलेह को आप की ओर से टिकट दिया जा सकता है। 

Share this article
click me!