
नई दिली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की जंग चरम पर है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मैदान में आने के बाद बीजेपी का प्रचार और पैना हुआ है। योगी आदित्यनाथ दिल्ली में बैक टू बैक रैलियां कर रहे हैं और नागरिकता कानून, शाहीन बाग, आर्टिकल 370 और राष्ट्रवाद के बहाने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला कर रहे हैं।
विकासपुरी की एक जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा, "नागरिकता संशोधन के खिलाफ जो धरना पर बैठे हैं वो अवैध है। शाहीन बाग तो बहाना है, असली निशाना तो वो है जिसका वो समाधान नहीं करना चाहते थे।"
केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए योगी ने कहा, "भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वालों के साथ केजरीवाल की सहानुभूति है। देश के सेना से सुबूत मांगते हैं, उनकी सहानुभूति दिल्ली की जनता से नहीं उनकी सहानुभूति शाहीन बाग से है।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.