शाहीन बाग को 'मिनी पाकिस्तान' बता बुरे फंसे BJP के उम्मीदवार कपिल मिश्रा, चुनाव आयोग ने दिया झटका

Published : Jan 24, 2020, 07:35 AM ISTUpdated : Jan 24, 2020, 08:00 AM IST
शाहीन बाग को 'मिनी पाकिस्तान' बता बुरे फंसे BJP के उम्मीदवार कपिल मिश्रा, चुनाव आयोग ने दिया झटका

सार

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं।  जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा। जिसके बाद चुनाव आयोग ने इसी ट्वीट को लेकर उन्हें नोटिस भेज दिया है। 

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। दिल्ली के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण यह नोटिस जारी की गई है। दरअसल, कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं।  जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा। जिसके बाद चुनाव आयोग ने इसी ट्वीट को लेकर उन्हें नोटिस भेज दिया है। 

बीजेपी ने बनाया है उम्मीदवार 

कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल से मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में चले गए। इस बार बीजेपी ने उन्हें मॉडल टाउन से टिकट दिया है। वे आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। 

क्या कहा कपिल ने ? 

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है। इसको लेकर प्रचार अपने जोरों पर है। इसी बीच शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर गुरुवार को कपिल मिश्रा ने यह विवादित बयान दिया। कपिल मिश्रा ने कहा कि शाहीन बाग जैसे इलाके में मिनी पाकिस्तान बनाया जा रहा है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कपिल मिश्रा ने इस सिलसिले में एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं। जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा। 

आप ने की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग 

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कि मॉडल टाउन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा के नामांकन पत्र को रिटर्निंग अधिकारी की ओर से गलत तरीके से स्वीकार किया गया है। आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन अधिकारी से मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने का अनुरोध किया। 

PREV

Recommended Stories

School Update Today: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में आज कौन-से स्कूल खुले और कौन से बंद हैं?
Aaj Ka Mausam Report: यूपी, राजस्थान, झारखंड में बढ़ी ठिठुरन, जानें आपके शहर का हाल