CM केजरीवाल के टाउनहाल को जवाब; मेरी दिल्ली मेरा सुझाव लेकर आई BJP,लोगों से मांगेगी सुझाव

Published : Jan 03, 2020, 04:55 PM IST
CM केजरीवाल के टाउनहाल को जवाब; मेरी दिल्ली मेरा सुझाव लेकर आई BJP,लोगों से मांगेगी सुझाव

सार

भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र तैयार करने के लिए लोगों से सुझाव लेने के लिए शुक्रवार को 'मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव' अभियान शुरू किया  

नई दिल्ली: भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र तैयार करने के लिए लोगों से सुझाव लेने के लिए शुक्रवार को 'मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव' अभियान शुरू किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, चुनाव सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और चुनाव समिति के संयोजक तरुण चुघ के साथ दिल्ली भाजपा कार्यालय में अभियान की शुरुआत की।

पखवाड़े भर चलने वाले लंबे अभियान के तहत, 49 'वीडियो रथ' 70 विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर लोगों से घोषणापत्र में शामिल करने लायक मुद्दों को लेकर सुझाव मांगेंगे। भाजपा सुझाव लेने के लिए पूरे शहर में लगभग 1,600 विशेष बक्से भी रखेगी।

भाजपा नेताओं ने घोषणापत्र के लिए अपने सुझाव देने हेतू लोगों के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!