अगर वो आप से है, तो उसे मिले दोहरी सजा, शाहीन बाग शूटर के खुलासे से बैकफुट पर CM केजरीवाल

अमित शाह को चुनौती देते हुए केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जान चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2020 8:44 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन स्थल पर गोली चलाने वाला व्यक्ति यदि उनकी पार्टी से संबंधित है तो उसे ‘‘दोहरी सजा’’ दी जानी चाहिए।

केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जान चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमित शाह से आग्रह करना चाहता हूं कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता न करें।’’ उन्होंने कहा कि जो भी कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने के लिए जिम्मेदार है उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए।

किसी भी मुद्दे पर शाह से बहस को तैयार 
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं अमित शाह को किसी भी विषय पर बहस करने की चुनौती देता हूं और दिल्लीवासी जानना चाहते हैं कि वे भाजपा को वोट क्यों दें।’’ उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि भाजपा शाहीन बाग के निकट सड़कों को क्यों नहीं खुलवा रही है।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!