
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में नागरिकता कानून मुद्दा बनता जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करावल नगर में रैली से ये संकेत दे दिया कि भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाएगी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा शाहीन बाग में चल रहे नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर शाह आप पर निशाना साधा।
अमित शाह ने कहा, आज ये लोग कह रहे हैं कि शाहीन बाग वालों के साथ हैं। जो दंगे कराते हैं। जो दंगों के लिए उकसाते हैं। शाह ने कहा, ये देश में दंगे कराने वाले लोग हैं, इनके नेतृत्व में दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती। उन्होंने पूछा, ऐसे लोगों को वोट देना चाहिए या नहीं।
दिल्ली सरकार की वजह से भारत विरोधी नारे लगाने वालों को नहीं हुई सजा
उन्होंने कहा, JNU में भारत विरोधी नारे लगाये, तो मोदी जी ने उन्हें जेल में डाल दिया। अब उनको सजा कराने के लिए दिल्ली सरकार की परमिशन चाहिए, लेकिन वो नहीं दे रहे। अगर केजरीवाल जी वोट मांगने आएं तो उन्हें कहना कि पहले टुकड़े-टुकड़े गैंग को सजा दिलवाने की परमिशन दीजिए।
शाह ने कहा, केजरीवाल जी को मालूम नहीं है कि दिल्ली में एक तिहाई जनता विभाजन के बाद पाकिस्तान से यहां आकर बसी है। आज वो शरणार्थियों को नागरिकता देने का विरोध कर रहे हैं। इन्होंने अल्पसंख्यकों को भड़काकर दंगे कराए।
वादों से मुकरती है दिल्ली
शाह ने कहा, दिल्ली सरकार वादों से मुकरती है। इस सरकार ने दिल्ली को पांच सालों में बीस साल पीछे धकेल दिया है। केजरीवाल अब जब वोट मांगने निकलते हैं तो पुराने वादों की बात नहीं करते हैं पर मैं आपको उनके पुराने वादे याद कराऊंगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.