दिल्ली चुनाव: मतदान के बाद भाजपा और आप ने बुलाई मीटिंग, EVM सुरक्षा को लेकर केजरीवाल चिंतित

भाजपा की मीटिंग में विजय गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, हरदीप सिंह और नित्यानंद राय समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। जबकि आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने अपने घर पर ही मीटिंग बुलाई थी।

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में मतदान खत्म होने के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी ने अपने बड़े नेताओं की मीटिंग बुलाई। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां EVM की सुरक्षा को लेकर अपने बड़े नेताओं के साथ चर्चा की तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने भी पार्टी के नेताओं को बुलाया और मतदान खत्म होने के बाद मीटिंग रखी। 

भाजपा की मीटिंग में विजय गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, हरदीप सिंह और नित्यानंद राय समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। जबकि आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने अपने घर पर ही मीटिंग बुलाई थी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रशांत किशोर, संजय सिंह और गोपाल राय मौजूद थे।  

Latest Videos

एग्जिट पोल में आप की बल्ले-बल्ले 
दिल्ली में मतदान खत्म होने के बाग एग्जिट पोल में एक बार फिर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती दिख रही है। अधिकतर सर्वे में आप को स्पष्ट बहुमत दिया गया है। हालांकि भाजपा का वोट प्रतिशत जरूर बढ़ा है, पर सीट में इजाफा होने की संभावना कम है। वहीं कांग्रेस की हालत इस बार भी जस की तस है। पार्टी को 70 में से एक सीट भी मिलना मुश्किल है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि एग्जिट पोल भले ही कुछ भी दिखा रहे हों, पर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय है। पार्टी 48 सीटों के साथ सत्ता में आती दिख रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात