दिल्ली चुनाव : मतदान के दौरान चुनाव अधिकारी को आया अटैक, वहीं गिरा और हो गई मौत

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात निर्वाचन अधिकारी को हार्ट अटैक आया। वह वहीं पर गिरा और मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 5:09 AM IST / Updated: Feb 08 2020, 12:05 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली के बाबरपुर के एक पोलिंग बूथ पर ड्यूटी पर तैनात चुनाव अधिकारी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अधिकारी उधम सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह घटना दिल्ली के बाबरपुर प्राइमरी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को गुरु तेग अस्पताल भेज दिया है। 

70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दिल्ली में 1,47,86,382 मतदाता हैं, जिनमें से 2,32,815 मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं। 70 विधानसभा सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। विशेष पुलिस आयुक्त (आसूचना) प्रवीर रंजन ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 190 कंपनियों को सुरक्षा कारणों से तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां तक संवेदनशील मतदान केंद्रों की बात है तो 516 जगहों पर 3704 बूथ इस श्रेणी में आते हैं।

Share this article
click me!