DMK अध्यक्ष ने केजरीवाल को दी बधाई, कहा यह विकास की जीत

Published : Feb 11, 2020, 04:18 PM IST
DMK अध्यक्ष ने केजरीवाल को दी बधाई, कहा यह विकास की जीत

सार

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए मंगलवार को कहा कि यह विकास की राजनीति की जीत है।

चेन्नई. द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए मंगलवार को कहा कि यह विकास की राजनीति की जीत है।

स्टालिन ने ट्विट कर केजरीवाल को दी बधाई

स्टालिन ने ट्विटर पर केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा, ‘‘ मैं अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिल्ली में फिर से भारी जनादेश के साथ सरकार बनाने के लिए बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट तौर पर सांप्रदायिक राजनीति पर विकास की राजनीति की जीत है। हमारे देश के हित में संघीय अधिकारों और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को मजबूत होना चाहिए।

तीसरी बार दिल्ली के CM बनेंगे केजरीवाल

चुनाव परिणामों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी स्पष्ट तौर पर दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)


 

PREV

Recommended Stories

सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया का मर्डर, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत