कपिल मिश्रा के खिलाफ चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, अब इतने दिनों तक नहीं कर सकेंगे प्रचार

Published : Jan 25, 2020, 03:26 PM IST
कपिल मिश्रा के खिलाफ चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, अब इतने दिनों तक नहीं कर सकेंगे प्रचार

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है। उससे पहले मॉडल टाउस से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने कपिल मिश्रा को 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया है। 

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है। उससे पहले मॉडल टाउस से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने कपिल मिश्रा को 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया है। वह 48 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि 8 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है। इस बयान पर ही आयोग ने कार्रवाई की।

कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया था
कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस भी भेजा था। तब कपिल मिश्रा ने कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं बोला है। उन्होंन कहा था, मुझे चुनाव आयोग का नोटिस मिला। मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। सच बोलना इस देश में अपराध नहीं है। मैंने सच बोला है और अपने बयान पर कायम हूं।

कपिल मिश्रा ने क्यों छोड़ी थी 'आप'
- कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उन्होंने केजरीवाल पर 20 करोड़ रुपए से अधिक की हेराफेरी की आरोप लगाया था। 
- कपिल मिश्रा ने बताया था आम आदमी पार्टी को 11 कंपनियों ने पैसा दिया था। लेकिन सभी की सभी फर्जी हैं। इनके चार निदेशक हैं, लेकिन सभी का एक ही पता है। बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने कुल एक करोड़ दस लाख रुपए दिये थे, लेकिन पार्टी ने अपने खाते में दिखाया कि उसने मात्र पांच हजार रुपए ही दिए हैं।
- बेंगलुरु की प्रिया बंसल ने भी पार्टी को लगातार पैसों की मदद दी है और अभी तक 90 लाख रूपए दे चुकी हैं, लेकिन आयकर में इस रकम को मात्र ढाई हजार रुपए दिखाया गया है।

11 फरवरी को आएंगे नतीजे
दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है। 11 फरवरी को सभी सीटों का परिणाम आएगा। साल 2000 के बाद दिल्ली में चार विधानसभा चुनाव हुए हैं। साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 67 सीटें जीतने में कामयाब रही। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम