निर्भया मामले में स्मृति ईरानी के बयान पर भड़के केजरीवाल, कहा 'ऐसे मुद्दे पर राजनीति ना करें'

आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए जाने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसका विरोध किया। उन्होंने लिखा "मैं निराश हूं क्योंकि ऐसे मुद्दे पर राजनीति हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2020 5:20 PM IST

नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप को लेकर दिल्ली में 7 साल बाद भी राजनीति जारी है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निर्भया के दोषियों को लेकर आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था कि आप के कारण ही निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने में देरी हो रही है। स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर केजरीवाल ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। 

आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए जाने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसका विरोध किया। उन्होंने लिखा "मैं निराश हूं क्योंकि ऐसे मुद्दे पर राजनीति हो रही है। क्या हमें साथ मिलकर रेप के आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए ? क्या हमें साथ मिलकर यह सुनिश्चित नहीं करना चाहिए कि ऐसे दानव 6 महीने के अंदर फांसी पर चढ़ा दिए जाएं ? कृपया ऐसे मुद्दों पर राजनीति ना करें। आइए साथ मिलकर अपनी महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर का निर्माण करें।"

Latest Videos

 

इससे पहले स्मृति ईरानी ने आप सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि आप सरकार की अंडर आने वाला जेल विभाग 2018 में रिव्यू पीटीशन  को लेकर क्यों सो रहा था। इसी वजह से अपराधी को फांसी मिलने में देरी हुई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts