CM केजरीवाल का इंताजर खत्म, 7 घंटे तक अपनी बारी के लिए लगे रहे कतार में, अब भरा नामंकन फॉर्म

नामांकन के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल नामांकन दाखिल करने के लिए जामनगर हाउस पहुंचे। वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं, मेरा टोकन नंबर 45 है।
 

नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में है। नामांकन के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल नामांकन दाखिल करने के लिए जामनगर हाउस पहुंचे। जहां सीएम अरविंद केजरीवाल को लंबा इंतजार करना पड़ा। सीएम केजरीवाल को निर्वाचन अधिकारी की ओर से 45 नं. का टोकन दिया गया था। अपनी बारी के लिए सीएम केजरीवाल को तकरीबन 7 घंटे का लंबा इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद सीएम ने अपना नामांकन फार्म भरा।

45 नं. का मिला टोकन 

Latest Videos

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं, मेरा टोकन नंबर 45 है। यहां पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हैं, मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं।"

रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल का नामांकन भरने के लिए चुनाव आयोग की तरफ 3 बजे तक का समय तय किया गया है। इस बीच नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे कांग्रेस के उम्मीदवार रोमेश सभरवाल जाम नगर हाउस पहुंचे। यहां उनकी दिल्ली पुलिस से जमकर बहस हुई। कांग्रेस उम्मीदवार 2 बजकर 20 मिनट पर जाम नगर हाउस के एंट्री पर नजर आए, यहां उन्हें पुलिस द्वारा रोक लिया गया। पुलिस ने रोमेश सभरवाल को मान सिंह रोड से एंट्री लेने के लिए कहा, जहां उम्मीदवारों के लिए एंट्री पॉइंट बनाया गया है। 

आप का आरोप

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लगभग 35 उम्मीदवार RO ऑफिस में बैठे हैं। इनके पास पर्याप्त पेपर भी नहीं है। आप नेता ने आरोप लगाया कि इन उम्मीदवारों के पास 10 प्रस्तावक भी नहीं है। ये लोग फोन कर अपने आवेदकों को बुला रहे हैं, इनका कहना है कि इनका पर्चा भरे जाने के बाद ही वे सीएम को पर्चा भरने देंगे।

सिसोदिया बोले, कामयाबी नहीं मिलेगी 

अरविंद केजरीवाल के नामांकन दाखिले में हो रही देरी पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "बीजेपी वालो! चाहे जितनी साज़िश कर लो! को न नोमिनेशन भरने से रोक पाओगे और न ही तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से... तुम्हारी साज़िशें कामयाब नही होंगी।" 

सोमवार को भी नहीं भर पाए थे पर्चा 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। कल सोमवार को रोड शो के दौरान जाम में फंसने की वजह से केजरीवाल नामांकन नहीं कर सके थे। नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को सोमवार को जमनानगर स्थित सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के कार्यालय में नामांकन दाखिल करना था, लेकिन रोड शो में काफी समय लग जाने और जाम की वजह से समय पर वहां नहीं पहुंच सके जिस कारण नामांकन दाखिल नहीं हो सका था। 

8 फरवरी को होना है मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया था। जिसमें आगामी 8 फरवरी को मतदान होना है। इसके साथ ही 11 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आने हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi