EC की घोषणा के बाद CM केजरीवाल गरजे, 'पहला चुनाव जहां स्कूल अस्पताल के लिए डाले जाएंगे वोट'

Published : Jan 06, 2020, 05:53 PM ISTUpdated : Jan 06, 2020, 06:19 PM IST
EC की घोषणा के बाद CM केजरीवाल गरजे, 'पहला चुनाव जहां स्कूल अस्पताल के लिए डाले जाएंगे वोट'

सार

सोमवार को 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव आयोग की ओर से कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही दिल्ली मेन राजनीतिक दंगल तेज हो गया  

नई दिल्ली: सोमवार को 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव आयोग की ओर से कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही दिल्ली मेन राजनीतिक दंगल तेज हो गया। केंद्र शासित राज्य की सत्ता में काबिज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक होंगे।

उन्होंने कहा, "ये भारत के इतिहास में पहला चुनाव होगा जहां लोग स्कूल और अस्पताल के लिए मतदान करेंगे। आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव अपनी सरकार की ओर से कराए गए कामों के आधार पर लड़ेगी। "

केजरीवाल ने कहा, "ये सत्तर साल के इतिहास में शायद पहली बार होगा जब वोट स्कूलों के नाम पर पड़ेगा। अस्पतालों के नाम पर पड़ेगा। अभी तक वोट इसलिए पड़ता था कि स्कूल खराब हो गए, सड़कें ठीक नहीं कराई, पानी ठीक नहीं किया। इस बार लोग खुशी से सकारात्मक वोट करेंगे कि सड़कें बहुत अच्छी हो गईं। स्कूल बहुत अच्छे हो गए जी। अस्पताल बहुत अच्छे हो गए जी। दवाइयां अच्छी मिल रही हैं जी। इस बार लोग सकारात्मक वोट दंगे।" 

केजरीवाल ने कहा, "अगर आप लोग सोचते हैं कि हमने काम किया तो हमें वोट करें।" मुख्यमंत्री ने यहा भी कहा, "आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए सकारात्मक कैम्पेन चलाएगी। किसी के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करेगी।"

क्या है दिल्ली में चुनाव के कार्यक्रम?

चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के चुनाव 8 फरवरी को होंगे और मतदान 11 फरवरी को होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना 14 जनवरी को जारी की जाएगी, जबकि उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी होगी।

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’