मटिआला सीट: आप के गुलाब सिंह ने बीजेपी के राजेश गहलोत को हराया

दिल्ली विधानसभा की मटिआला सीट (Matiala assembly constituency) सामान्य सीट है। इसे 2008 में बनाया गया था। यह वेस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। कांग्रेस, बीजेपी और आप एक एक बार इस सीट से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की मटिआला सीट (Matiala assembly constituency) सामान्य सीट है। इसे 2008 में बनाया गया था। यह वेस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। कांग्रेस, बीजेपी और आप एक एक बार इस सीट से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस बार आप के गुलाब सिंह यादव ने जीत दर्ज की। जबकि बीजेपी के राजेश गहलोत दूसरे नंबर पर रहे।

पहली बार कांग्रेस ने बीजेपी को दी थी मात
साल 2008 में बनी इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच था। जिसपर कांग्रेस के सुमेश ने बीजेपी के कमल जीत को 6,629 वोटों से हराया था। सुमेश को कुल 52,411 और कमल जीत को 45,782 वोट मिले थे।

Latest Videos

2015 में आप के कैंडिडेट ने भारी मतों से दर्ज की थी जीत  
2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजेश गहलोत ने 70,053 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी। जबकि आप के गुलाब सिंह 66,051 वोट के साथ दूसरे नंबर और कांग्रेस के सुमेश 48,358 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे। 2015 के चुनाव में भी आप ने बाजी मारी। आप के गुलाब सिंह 1,27,665 वोटों के साथ विजयी हुए। जबकि बीजेपी के राजेश गहलोत को 80,661 और कांग्रेस के सुमेश को 20,284 वोट से संतोष करना पड़ा।

मटियाला पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में आता है। यह पहले एक गांव था। यह जाट बहुत इलाका है। वैसे, द्वारका के करीब होने के कारण यहां काफी विकास हुआ है। यहां का शिव शक्ति सनातन धर्म मंदिर, श्री बाबा बालक नाथ मंदिर और शिव मंदिर प्रसिद्ध है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts