त्रि नगर सीट: आप की प्रीति तोमर ने बीजेपी के तिलकराम को दी मात

Published : Jan 27, 2020, 05:22 PM ISTUpdated : Feb 11, 2020, 07:36 PM IST
त्रि नगर सीट: आप की प्रीति तोमर ने बीजेपी के तिलकराम को दी मात

सार

त्रि नगर विधानसभा सीट (Tri Nagar assembly constituency) में पुरानी दिल्ली के व्यावसायिक इलाके आते हैं। ये विधानसभा चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। इस विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा तीन बार बीजेपी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस ने दो बार और आप ने एक बार जीत हासिल की है।

नई दिल्ली। त्रि नगर विधानसभा सीट (Tri Nagar assembly constituency) में पुरानी दिल्ली के व्यावसायिक इलाके आते हैं। ये विधानसभा चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। इस विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा तीन बार बीजेपी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस ने दो बार और आप ने एक बार जीत हासिल की है। इस बार आप की प्रीति तोमर ने जीत दर्ज की। जबकि बीजेपी के तिलकराम गुप्ता दूसरे नंबर पर रहे। 

2015 में पहली बार सामान्य त्रिनगर सीट पर जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक जितेंद्र सिंह तोमर की जगह प्रीति तोमर को उम्मीदवार बनाया। बीजेपी ने तिलकराम गुप्ता तो कांग्रेस ने कमलकांत शर्मा को मैदान में उतारा। बीजेपी के नंदकिशोर गर्ग ने 1993 और 1998 में लगातार दो बार इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था।

2003 के चुनाव में यहां पहली बार कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। पार्टी के उम्मीदवार अनिल भारद्वाज ने यहां नंदकिशोर को हराकर ये सीट जीती थी। 2008 में भी अनिल ने इस सीट पर जीत बनाए राखी। हालांकि 2013 के चुनाव में बीजेपी के नंद किशोर गर्ग ने आप के जितेंद सिंह तोमर को हराकर ये सीट फिर जीत ली। कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गई। लेकिन 2015 में नंद किशोर अपनी जीत बरकरार नहेने रख पाए। आप की आंधी में वो ये सीट हार गए। 2015 में यहां कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई थी।

त्रिनगर उत्तरी दिल्ली का एक प्रमुख आवासीय क्षेत्र है। शुरुआत में इस कॉलोनी का विकास पाकिस्तान से विस्थापित हो कर आने वाले शरणार्थियों को बसाने के लिए किया गया। बाद में दूसरे लोग भी यहां रहने लगे। यहां का बाजार काफी विकसित है और हर तरह की सुविथाएं यहां मौजूद हैं। यहां रियल एस्टेट का बड़ा बाजार विकसित हुआ है और जो लोग रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छे लोकशन के रूप में उभरा है।

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला