दिल्ली की तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशी सही राम पहलवान ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विक्रम विधुड़ी को हराया है।
नई दिल्ली। तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशी सही राम पहलवान ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विक्रम विधुड़ी को हराया है। तुगलकाबाद (Tughlakabad Assembly constituency) दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में एक सामान्य सीट है। यहां से बीजेपी सर्वाधिक तीन बार जीत हासिल कर चुकी है।
1993 में पहली बार इस विधानसभा सीट के लिए चुनाव हुए थे तब निर्दलीय उम्मीदवार शीशपाल ने कांग्रेस के श्याम सिन्हा को हराया था। इसके बाद 1998 के चुनाव में शीशपाल कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में दोबारा जीतने में कामयाब हो गए थे। बीजेपी के रमेश विधुड़ी दूसरे नंबर पर थे।
2003 के चुनाव में पहली बार बीजेपी के रमेश विधुड़ी ने निर्दलीय शीशपाल को बड़े अंतर से पराजित किया। रमेश विधुड़ी ने 2008 और 2013 का भी चुनाव बीजेपी के टिकट पर जीता। जबकि कांग्रेस दोनों चुनाव में तीसरे नंबर पर चली गई। 2015 के चुनाव में आप के सहीराम पहलवान ने बीजेपी उम्मीदवार को धूल चटा दी थी।
तुगलकाबाद दिल्ली का ऐतिहासिक महत्व का क्षेत्र है। इसकी स्थापना गयासुद्दीन तुगलक ने 1321 से 1325 ई. के बीच करवाई थी। तुगलकाबाद के किले के अब अवशेष रह गए हैं। इसके पास ही गयासुद्दीन तुगलक का मकबरा भी है, जो लाल बलुआ पत्थर का बना है। इस दुर्ग के दक्षिण में ही आदिलाबाद का किला भी बना हुआ है, जिसे गयासुद्दीन तुगलक़ के पुत्र और उत्तराधिकारी मुहम्मद बिन तुगलक ने बनवाया था।