Chandra Grahan 2022: 16 मई का चंद्रग्रहण इन 7 राशि वालों पर पड़ेगा भारी, ऐसा होगा इन पर असर

सूर्य व चंद्रग्रहण सामान्य खगोलीय घटनाएं हैं जो समय-समय पर होती रहती हैं। लेकिन हमारे देश में इन घटनाओं का विशेष महत्व है क्योंकि यहां इस घटनाओं को ज्योतिष और धर्म से जोड़कर देखा जाता है।

Manish Meharele | Published : May 8, 2022 11:36 AM IST / Updated: May 09 2022, 05:41 PM IST

उज्जैन. इस बार साल का पहला चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2022) 16 मई, सोमवार को होने जा रहा है। इस दिन वैशाख पूर्णिमा (Vaishakha Purnima 2022) तिथि रहेगी। लेकिन ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए यहां इसका कोई भी प्रभाव नहीं माना जाएगा। भारतीय समय के अनुसार, चंद्र ग्रहण की शुरूआत 16 मई की सुबह 07.58 से होगी और अंत 11.58 पर होगा। जिन देशों में ये ग्रहण देखा जाएगा, सिर्फ वहीं के लोगों पर इसका शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। इस चंद्रग्रहण का किस राशि पर कैसा असर होगा, आगे राशिफल से जान सकते हैं…

मेष राशि
16 मई को होने वाले चंद्रग्रहण का प्रभाव इस राशि वालों को नकारात्मक होगा। इस राशि के लोगों को धन से संबंधित मामलों में सावधान रहना होगा। नहीं तो नुकसान हो सकता है। इस दौरान आपको अपनी मां की सेहत का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा, जरा सी लापरवाही भारी हो सकती है। समय-समय पर उचित चांजें करवाते रहें। धन की आवश्यता तो पड़ेगी लेकिन आप किसी तरह मैनेज करें, किसी से पैसा उधार न लें।

कर्क राशि 
इस राशि के लोगों को संतान से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है या तो संतान की सेहत खराब हो सकती है या फिर वो कोई ऐसा काम कर सकता है, जिससे आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं। न चाहते हुए भी कुछ मामलों में आपको पैसा खर्च करना होगा। जमा पूंजी खर्च होने से आप तनाव में आ सकती हैं। इस दौरान इनकम कम होगी और खर्च अधिक रहेगा।

Latest Videos

सिंह राशि  
इस राशि के लोगों पर 16 मई को होने  वाले चंद्रग्रहण का मिला-जुला फल देखने को मिलेगा। काम की वजह से कोई तनाव हो सकती है या न चाहते हुए भी किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। खर्च की अधिकता रहेगी। दांपत्य जीवन में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। किसी से भी बिना बात पर उलझें नहीं, अगर ऐसी स्थिति बने तो भी शांत रहकर मामला सुलझा लें।

कन्या राशि  
कोई अज्ञात भय आपको सताता रहेगा। मन में एक अजीब से बैचेनी बनी रहेगी। इस दौरान आपको अपने दुश्मनों क सावधान रहना होगा, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार में अपने वरिष्ठ लोगों से किसी बात पर विवाद हो सकती है। इस समय आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। नौकरी और करियर से जुड़े मामलों में में परेशानी आ सकती है। सेहत का भी ध्यान रखें।

तुला राशि  
अधिक उत्साह आपको नुकसान पहुंचा सकता है। किसी पर भी जरूरत से ज्यादा विश्वास न करें नहीं तो आपका फायदा उठाया जा सकात है। धन के मामले में भी सावधानी रखने की जरूरत है। अंजान व्यक्ति से कोई डील न करें। छोटा फायदा आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। परिवार में बड़े भाइयों से संबंध प्रभावित हो सकते हैं। सोच-समझकर बोलना ही ठीक रहेगा।

धनु राशि  
अनैतिक गतिविधियों से दूर रहें, नहीं तो कोर्ट-कचहरी के मामलों में फंस सकते हैं। इस कारण आपकी छवि भी खराब हो सकती है। आपको अपने आचरण पर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो इसकी वजह से आपके परिवार वालों को भी अपयश का सामना करना पड़ सकता है। मानसिक तनाव आपको बेहाल कर सकता है। जो भी करें पूरी तरह सोच-विचार कर करें। 

मकर राशि  
इस राशि के स्वामी स्वयं शनिदेव है और इस राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है। इसलिए चंद्रग्रहण के दौरान इस राशि के लोगों को विशेष सावधानी रखनी होगी। किसी भी काम में जल्दबाजी न करें। तनाव के कारण सिरदर्द की समस्या हो सकती है। पैसों के लेन-देन में सावधानी रखें और किसी अंजान व्यक्ति की बातों में न आएं। 

ये भी पढ़ें-

Chandra grahan 2022: कब होगा साल का पहला चंद्रग्रहण? जानिए तारीख, समय और सूतक से जुड़ी हर खास बात


lunar eclipse 2022: होने वाला है साल का पहला चंद्रग्रहण, किन देशों में देगा दिखाई? जानिए और खास बातें भी

गुड लक बढ़ाने के लिए अपनी जेब में रखें खास रंग का पर्स, ऐसे चुनें अपना लकी कलर, कोई भी कर सकता है ये उपाय
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts