CM केजरीवाल बोले, 'अगले पांच सालों की किस्मत तय करेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव'

Published : Jan 02, 2020, 12:47 PM IST
CM केजरीवाल बोले, 'अगले पांच सालों की किस्मत तय करेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव'

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि नए साल में होने वाले विधानसभा चुनाव यह तय करेंगे कि दिल्ली के लिए अगले पांच साल कैसे होंगे

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि नए साल में होने वाले विधानसभा चुनाव यह तय करेंगे कि दिल्ली के लिए अगले पांच साल कैसे होंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में केजरीवाल ने दिल्ली के निवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिस गति से अब दिल्ली का विकास हो रहा है उस पर हम कोई रोक बर्दाश्त नहीं कर सकते।

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले कुछ दिन में किए जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने कहा,''दिल्ली अब तेज गति से आगे बढ़ रही है और दिल्ली वासियों के लिए नववर्ष बहुत महत्वपूर्ण है। जिस गति से अभी दिल्ली का विकास हो रहा है, हम इस पर किसी ब्रेक को बर्दाश्त नहीं कर सकते।''

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव फरवरी में प्रस्तावित हैं और ये तय करेंगे कि दिल्ली के अगले पांच साल कैसे होंगे। दिल्ली को विश्व का नंबर एक शहर बनाया जाएगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

दिल्ली के स्मॉग का इलाज-क्या सच में बीजिंग की रणनीति से मिल सकती है राह!
Weather Alert: शीतलहर, घना कोहरा और बारिश का ट्रिपल अटैक-कौन से शहर होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित?