दिल्ली के मुकरबा चौक और फ्लाईओवर का नाम अब शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम से जाना जाएगा। दिल्ली सरकार की नेमिंग कमेटी ने यह फैसला लिया है। शहीद विक्रम बत्रा के पिता गिरधारी लाल बत्रा के पिता की भी यही इच्छा थी कि दिल्ली के प्रमुख रास्तों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएं।
नई दिल्ली. दिल्ली के मुकरबा चौक और फ्लाईओवर का नाम अब शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम से जाना जाएगा। दिल्ली सरकार की नेमिंग कमेटी ने यह फैसला लिया है। शहीद विक्रम बत्रा के पिता गिरधारी लाल बत्रा के पिता की भी यही इच्छा थी कि दिल्ली के प्रमुख रास्तों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएं।
पिता ने क्या था आग्रह
विक्रम बत्रा के पिता गिरधारी लाल बत्रा ने दिल्ली में शहीदों के नाम पर चौकों, मार्गों और संस्थानों के नाम रखने का आग्रह किया था। उनका मानना है कि देश की राजधानी में न केवल देश बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। ऐसे में जब शहीदों के नाम पर चौक चौराहों के नाम रखे जाएंगे तो लोग उनके बारे में जानना चाहेंगे।
पिता ने कहा, मैं बहुत खुश हूं
इस फैसले के बाद विक्रम बत्रा के पिता ने कहा, शहीदों के नाम पर चौकों के नामकरण से समाज में अच्छा संदेश जाएगा। दिल्ली में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर मुकरबा चौक का नाम रखे जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से खुशी हुई है।
विक्रम बत्रा को मिला है परमवीर चक्र
कैप्टन विक्रम बत्रा भारतीय सेना के एक अधिकारी थे, जिन्होंने करगिल युद्ध में अभूतपूर्व वीरता का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।