
पणजी : गोवा चुनाव (Goa Chunav 2022) में जीत हासिल करने कांग्रेस (Congress) ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज लोगों से मुलाकात करेंगी और कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगेंगी। प्रियंका यहां के दो इलाकों में जनसभा करेंगी। दो इलाकों में वो लोगों से मिलेंगी। इसके साथ ही वहीं पणजी (Panaji) में डोर-टू-डोर कैपेंन करेंगी।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
प्रियंका गांधी का पूरे दिन गोवा में कैंपेन करेंगी। वे दोपहर 1.30 बजे के करीब नावेलिम निर्वाचन क्षेत्र में भी एक बैठक में शामिल होंगी। इसके बादा सांताक्रूज और कुम्भरजुआ में लोगों से मिलेंगी और शाम 4.30 बजे पणजी में घर-घर जाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगी।
इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022 : चिदंबरम का हमला- गठबंधन की बात करने के बाद कांग्रेस नेताओं को तोड़ने में लगी रही टीएमसी
राहुल ने दिलाया शपथ
इससे पहले शुक्रवार को गोवा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में उम्मीदवारों ने पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ ली। कांग्रेस ने चुनाव के लिए गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस ने राज्य में 37 और जीएफपी ने तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
कब है चुनाव
गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे। 21 जनवरी से नामांकन शुरू हुआ था और 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख थी। कोविड-19 महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार सख्त प्रोटोकॉल तैयार किए हैं।
इसे भी पढ़ें-गोवा चुनाव: PM Modi की वर्चुअल रैली रद्द, BJP का घोषणा पत्र भी जारी नहीं होगा, राज्य में 2 दिन का शोक
इसे भी पढ़ें-गोवा चुनाव : TMC-MGP का साझा घोषणापत्र जारी, युवाओं को नौकरी, महिलाओं को आरक्षण, जानिए क्या-क्या किए वादे
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.