गोवा चुनाव : बीजेपी आज जारी करेगी अपना घोषणापत्र, नितिन गडकरी बताएंगे क्या होगा विकास का विजन

भाजपा के घोषणापत्र जारी होने के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा गोवा चुनाव प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेट तावडे समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Chunav 2022) में मतदान को महज चंद दिनों का समय बचा है। ऐसे में सभी सियासी दलों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया  है। इसी कड़ी में बीजेपी (BJP) की तरफ से आज पार्टी का मैनिफेस्टो पेश होगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बीजेपी का घोषणापत्र जारी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) और गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेट तावडे समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

दोपहर साढ़े 12 बजे आएगा मैनिफेस्टो
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को पार्टी का विजन बताएंगे। बीजेपी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक गडकरी सुबह 11 बजे डाबोलिम एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद पणजी में दोपहर 12.30 बजे घोषणापत्र जारी करेंगे। बता दें कि प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन के बाद पार्टी ने रविवार को जारी होने वाले अपने घोषणापत्र को रोक दिया था।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-गोवा में स्मृति ईरानी ने घायल युवती को देख काफिला रुकवाया, उसकी मदद की, अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया

कैसा था पिछला चुनाव

2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन वो सरकार नहीं बना सकी। बीजेपी ने 13 सीटें जीतीं और वो एमजीपी, जीएफपी और दो निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाने में सफल रही। मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) को मुख्यमंत्री बनाया गया लेकिन 17 मार्च 2019 को उनके निधन के बाद डॉ. प्रमोद सावंत राज्य के मुख्यमंत्री बने।

कब है मतदान
गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। 40 सीटों वाले गोवा की विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव काफी रोचक होने वाला है। यहां सत्ताधारी बीजेपी के अलावा, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस बड़े दावेदार के रूप में मैदान में हैं। वहीं, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी दांव आजमा रही है। शिवसेना और एनसीपी भी चुनावी मैदान में है।

इसे भी पढ़ें-गोवा चुनाव: अमित शाह बोले- हमारे लिए ये गोल्डन गोवा और कांग्रेस के लिए सिर्फ गांधी परिवार का वेकेशन सेंटर

इसे भी पढ़ें-गोवा चुनाव : कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने चुनावी रण में उतरीं प्रियंका गांधी, पणजी में डोर-टू-डोर कैंपेन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit