गोवा में AAP ने ST समाज को 8 गारंटियां दीं, महिलाओं-बेरोजगारों को हर महीने भत्ता, एजुकेशन-इलाज इलाज फ्री देंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो पूरा पैसा खर्च किया जाएगा। एसटी समाज के लिए आरक्षित 3000 पदों को तुरंत भरा जाएगा। फोरेस्ट की जमीनों पर उनको हक दिया जाएगा। ST समाज के लोगों का फ्री इलाज कराएंगे। 

पणजी। गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अनुसूचित जनजाति समाज को साधने के लिए बड़े ऐलान किए हैं। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा है कि गोवा में ST समाज के साथ अब तक अन्याय होता आया है। लेकिन, प्रदेश में Aam Aadmi Party की सरकार बनी तो हम एसटी समाज को गारंटी देते हैं कि आपके साथ न्याय किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो पूरा पैसा खर्च किया जाएगा। एसटी समाज के लिए आरक्षित 3000 पदों को तुरंत भरा जाएगा। फोरेस्ट की जमीनों पर उनको हक दिया जाएगा। ST समाज के लोगों का फ्री इलाज कराएंगे। उनके लिए स्कूल खोले जाएंगे। 18 साल से ऊपर सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे। अनुसूचित जनजाति पर 12.5% बजट करेंगे। गोवा में आम आदमी पार्टी ने दो ST उम्मीदवारों को मौका दिया है। ST समाज के बच्चों को नौकरियां दी जाएंगी।

Latest Videos

भाजपा-कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं
केजरीवाल का कहना था कि बीजेपी और कांग्रेस के पास गोवा के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है, सिर्फ गालियां ही देते हैं। हम सभी के लिए एजेंडा लेकर आ रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी के समर्थक पार्टी में ही रहें लेकिन इस बार मौका आम आदमी पार्टी को ही दें। राहुल गांधी के गोवा दौरे को लेकर उन्होंने कहा- राहुल गांधी गोवा आ रहे हैं तो उनका स्वागत है। केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने की संभावनाओं पर कहा- अगर कांग्रेस विधायक पार्टी में रहे तो 24 घंटे के भीतर वे सभी बीजेपी में चले जाएंगे।

चन्नी पर तंज कसा, कहा- 111 दिनों में कमाल कर दिया
केजरीवाल ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा- लोगों को भ्रष्टाचार करने में 4-5 साल लगते हैं। उन्होंने (पंजाब के सीएम) 111 दिनों के भीतर ही चमत्कार कर दिया। दुर्भाग्य! लोग देख रहे हैं, ईमानदार सरकार चाहते हैं। केजरीवाल ने ये बयान अवैध रेत खनन मामले में ईडी द्वारा पंजाब के सीएम के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी की गिरफ्तारी पर दिया। 

ST समाज के लिए घोषणाएं

गोवा में ऐसा है चुनाव कार्यक्रम
बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। गोवा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी को है। नामांकन की जांच 29 जनवरी को की जाएगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी को है।

गोवा में राहुल का हिंदू कार्ड, डोर-टु-डोर चुनाव प्रचार के दौरान घर में की पूजा, लोगों के साथ खिंचवाई सेल्फी

गोवा चुनाव: अमित शाह बोले- हमारे लिए ये गोल्डन गोवा और कांग्रेस के लिए सिर्फ गांधी परिवार का वेकेशन सेंटर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute