गुजरात चुनाव के पहले अमित शाह ने किया मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान, बताया कौन होगा BJP सरकार का सीएम

Published : Nov 15, 2022, 01:04 AM IST
गुजरात चुनाव के पहले अमित शाह ने किया मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान, बताया कौन होगा BJP सरकार का सीएम

सार

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात में अधिक समय तक कोई मुख्यमंत्री नहीं रह सका है। केशुभाई पटेल के बाद 2001 में नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था। नरेंद्र मोदी 2014 तक गुजरात के सीएम रहे।

Gujarat Assembly elections 2022: आम आदमी पार्टी के बाद अब बीजेपी ने भी गुजरात में अपने सीएम फेस का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने साफ किया है कि गुजरात में पार्टी को बहुमत मिला तो कौन अगला मुख्यमंत्री होगा। एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम का खुलासा किया है। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर और दूसरे चरण की वोाज्ञटिंग पांच दिसंबर को होगी।

गुजरात सीएम के चेहरे को लेकर क्या कहा अमित शाह ने?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर बीजेपी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करती है तो भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। पटेल ही भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। गुजरात में बीजेपी की सरकार 1998 से लगातार बन रही है।

विजय रूपानी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को बनया गया था सीएम

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात में अधिक समय तक कोई मुख्यमंत्री नहीं रह सका है। केशुभाई पटेल के बाद 2001 में नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था। नरेंद्र मोदी 2014 तक गुजरात के सीएम रहे। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद आनंदी बेन पटेल को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन 2016 में आनंदीबेन पटेल को हटाकर विजय रूपानी को नया मुख्यमंत्री बना दिया गया। विजय रूपानी का कार्यकाल चल ही रहा था कि बीते साल सितंबर में रूपानी को भी बदल दिया गया। विजय रूपानी के बाद अब भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया है। भूपेंद्र पटेल पहली बार विधायक बने हैं। वह घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए हैं। इस बार हो रहे गुजरात विधानसभा चुनाव में वह दुबारा इसी सीट से प्रत्याशी हैं।

आप ने ऑनलाइन सर्वे कराकर इसुदान गढ़वी को बनाया चेहरा

बीजेपी के ऐलान के पहले ही आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया था। आप ने पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी ऑनलाइन सर्वे कराया। गुजरात के लोगों से सोशल मीडिया पर सर्वे कराने के बाद वोटिंग के आधार पर आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी के नाम का ऐलान किया है। हालांकि, कांग्रेस ने अभी मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया है।

8 दिसंबर को आएगा परिणाम

गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं। राज्य में दो चरणों में चुनाव कराए जाने हैं। पहले चरण का चुनाव एक दिसंबर तो दूसरे चरण का चुनाव पांच दिसंबर को कराया जाएगा। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएंगे। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 99 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। आम आदमी पार्टी को एक भी सीट पर सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें:

तिहाड़ जेल में 'मंत्रीजी' के लिए 'विशेष मालिश' की व्यवस्था कराते थे जेल अधीक्षक, ED की शिकायत के बाद सस्पेंड

जबरन धर्मांतरण पर केंद्र से SC ने पूछ लिया सवाल, कोर्ट ने कहा- लापरवाही भविष्य के लिए खतरनाक

G20 summit:जानिए क्या हुआ जब शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन का पहली बार हुआ आमना-सामना

संसदीय स्थायी कमेटियों की मीटिंग से 'गायब' रहते सांसद जी...लापरवाह सांसदों में सबसे अधिक इस पार्टी के MPs

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग