आणंद जिले की 7 विधानसभा सीटों में से 5 पर खिला कमल, अंकलाव और खंभात सीट पर कांग्रेस की जीत

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 की सभी 182 सीटों की मतगणना गुरुवार 8 दिसंबर को हो चुकी है। आणंद जिले की 7 सीटों पर भी नतीजे आ चुके हैं। जिले में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच था। जिले की 7 में से 5 सीटों पर बीजेपी और 2 सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज करने में सफल रही है।

Ganesh Mishra | Published : Dec 7, 2022 2:57 PM IST / Updated: Dec 08 2022, 11:04 PM IST

Gujrat Assembly Election 2022 Result: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 8 दिसंबर को आ चुके हैं। गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों के लिए इस बार दो चरणों में वोटिंग हुई। पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। वहीं, दूसरे चरण में शेष 14 जिलों की बची हुई 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग हुई। पहले चरण में जहां 788 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं, दूसरे चरण में 833 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए जनता ने वोट किया। जिले की 7 में से 5 सीटों पर बीजेपी और 2 सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज करने में सफल रही है।

इस बार पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत 36 अन्य छोटे-बड़े दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया है। इस चरण में 339 प्रत्याशी निर्दलीय थे, जबकि दूसरे चरण में भाजपा, कांग्रेस और आप समेत 60 दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया। लगभग 350 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में दांव खेला। दोनों ही चरणों के परिणाम गुरुवार 8 दिसंबर को जारी हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं आणंद जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर क्या रुझान हैं। साथ ही, पिछली बार यहां किस पार्टी के कौन से उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

1- ANAND Chunav result 2022: आणंद विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार योगेश आर पटेल को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने कांतिभाई सोधा परमार को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने गिरीश कुमार हिम्मतलाल सेदालिया पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से अल्पेशकुमार जयंतीभाई मकवाना को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के कांतिभाई सोधा परमार ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी योगेश आर पटेल 41623 वोटों से जीत गए हैं।   

2- ANKLAV Chunav result 2022: अंकलाव विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार गुलाबसिंह पढियार को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने अमितभाई चावड़ा को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने गजेन्द्रसिंह हरिसिंह राज पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से बिपिनभाई मणिलाल भेटासिया को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के अमितभाई अजीतभाई चावड़ा ने जीत दर्ज की थी। अंकलाव सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अमितभाई चावड़ा 2729 वोटों से चुनाव जीते हैं।  

3- BORSAD Chunav result 2022: बोरसाद विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार रमनभाई भीखाभाई सोलंकी को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने राजेन्द्रसिंह धीरसिंह परमार को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने मनीषभाई रमनभाई पटेल पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से अंकुरभाई कनुभाई अहिर को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के राजेन्द्रसिंह धीरसिंह परमार ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रमनभाई भीखाभाई सोलंकी 11165 वोटों से जीत गए हैं।     

4- KHAMBHAT Chunav result 2022: खंभात विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार महेशकुमार कन्हैयालाल रावल को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने चिरागकुमार अरविंदभाई पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने अरुण कुमार गोहिल पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से भैलाभाई कालूभाई पांडव को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के महेशकुमार कन्हैयालाल रावल ने जीत दर्ज की थी। ताजा रुझानों में इस सीट पर कड़े मुकाबले में बीजेपी प्रत्याशी रमनभाई भीखाभाई सोलंकी आगे चल रहे हैं। इस सीट पर कड़े मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी चिरागकुमार अरविंदभाई पटेल 3711 वोटों से जीत गए हैं।        

5- PETLAD Chunav result 2022: पेटलाद विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार कमलेशभाई रमेशभाई पटेल को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने प्रकाश बुद्धाभाई परमार को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने अर्जुनभाई सिद्धाभाई भरवाड पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से हर्षदभाई ईश्वरभाई गोहिल को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के निरंजन पुरुषोत्तमदास पटेल ने जीत दर्ज की थी। पेटलाद सीट पर बीजेपी कैंडीडेट 17954  मतों से चुनाव जीत गए हैं ।  

6- SOJITRA Chunav result 2022: सोजित्रा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार विपुलकुमार विनूभाई पटेल को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने पूनमभाई परमार को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने मनुभाई रणछोड़भाई ठाकोर पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के पूनमभाई परमार ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विपुलकुमार विनूभाई पटेल 29519 वोटों से चुनाव जीत चुके हैं।     

7- UMRETH Chunav result 2022: उमरेठ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार गोविंदभाई रायजीभाई परमार को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने जयंत पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने अमरीशभाई हेमेंद्रभाई पटेल पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के अमरीशभाई हेमेंद्रभाई पटेल ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गोविंदभाई रायजीभाई परमार 26717 वोट से जीत गए हैं।     

Exit Poll 2022: गुजरात में 27 साल से सत्ता पर काबिज BJP रिकॉर्ड 7वीं बार बनाएगी सरकार, हिमाचल में कड़ी टक्कर

Share this article
click me!