भावनगर जिले की 7 विधानसभा सीटों में से 1 पर AAP तो 6 पर बीजेपी की जीत, देखें नतीजे

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी 156 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस का 17 सीटों के साथ अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों के साथ गुजरात में अपना खाता खोल लिया है।

Piyush Singh Rajput | Published : Dec 7, 2022 2:54 PM IST / Updated: Dec 08 2022, 10:03 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के साथ बीजेपी सरकार बना रही है। गुजरात की 182 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस पोस्ट में देखें भावनगर जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर किस पार्टी के कौन से उम्मीदवार ने जीत दर्ज की और पिछले चुनाव के बाद किसे बढ़त मिली है।

1- Bhavnagar East Gujarat Chunav Result 2022 : पूर्व भावनगर सीट से बीजेपी की सेजलबेन पंड्या ने कांग्रेस के बलदेव मावजीभाई सोलंकी को 62554 वोट से हराया है। पिछले चुनाव में भी इस सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। 2017 में बीजेपी की विभावरी दवे यहां से जीती थीं। 

2-Bhavnagar Rural Gujarat Chunav Result 2022 :  भावनगर ग्रामीण सीट से बीजेपी के पुरुषोत्त्म भाई सोलंकी ने कांग्रेस के बटुकभाई गोहिल को 73,484 वोटों से हराया है। यहां आम आदमी पार्टी के नाटूभाई गोहिल, बसपा के अशोकभाई मकवाना ने भी अपनी किस्मत आजमाई। पिछले चुनाव में यहां से बीजेपी के पुरुषोत्तमभाई सोलंकी जीते थे।

3- Bhavnagar West Gujarat Chunav Result 2022 : पश्चिमी भावनगर से भाजपा के जितेंद्रभाई वघानी ने कांग्रेस के किशोर सिंह गोहिल को 73,484 वोटों से हराया। इस सीट से बसपा के दिनेशभाई राठौड़ और आप से राजनभाई सोलंकी ने भी चुनाव लड़ा। 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के जितेंद्रभाई वघानी ने ही जीत दर्ज की थी।

4- Gariadhar Gujarat Chunav Result 2022 : गरियाधर सीट से आम आदमी पार्टी के सुधीर भाई वघानी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशुभाई नकारनी को 4819 वोटों से हराया है। पिछला चुनाव केशुभाई नकरानी ने जीता था लेकिन इस बार वे असफल रहे। कांग्रेस ने इस सीट से दिव्येश भाई चावड़ा को उतारा था।

5- Mahuva Gujarat Chunav Result 2022 : महुवा सीट से बीजेपी के शिवाभाई गोहिल ने कांग्रेस के डॉ. कनुभाई कलसारिया को 30, 472 वोटों से हरा दिया है।पिछले चुनाव में इस सीट से बीजेपी के राघवभाई मकवाना जीते थे।

6- Palitana Gujarat Chunav Result 2022 : पालीताना सीट से बीजेपी के भीखाभाई बारैया ने कांग्रेस के प्रवीणभाई राठौड़ को 27,577 वोटों से हरा दिया है। पिछले चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया था, उस वक्त भी भीखाभाई बारैया ने ये सीट जीती थी।

7- Talaja Gujarat Chunav Result 2022 :  तलाजा विधानसभा सीट से बीजेपी के गौतमभाई चौहान ने कांग्रेस के कनुभाई बारैया को 43,306 वोटों से हराया है। पिछले चुनाव में कनुभाई बारैया ने इस सीट से जीत दर्ज की थी, उस वक्त कनुभाई बीजेपी में थे लेकिन इस चुनाव में वे कांग्रेस में शामिल हुए और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।

अन्य ट्रेंडिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!