गुजरात में बीजेपी को लगा झटका, मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे इस नेता ने थामा कांग्रेस का दामन

गुजरात में भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व में गुजरात की मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे जय नारायण व्यास ने कुछ दिनों पूर्व बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। व्यास ने अब बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। 

अहमदाबाद(Gujrat). गुजरात चुनाव में रोज ही नए-नए दांव पेंच देखने को मिल रहे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को अपने पाले में करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही हैं। गुजरात में भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व में गुजरात की मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे जय नारायण व्यास ने कुछ दिनों पूर्व बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। व्यास ने अब बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में अपने बेटे समीर व्यास के साथ पार्टी की सदस्यता ली। इसी महीने में जय नारायण व्यास ने भाजपा से त्यागपत्र दिया था। 

बता दें को बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री जेएन व्यास सिद्धपुर विधानसभा से चार बार विधायक रहे हैं। जेएन व्यास पूर्व में गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में व्यास कांग्रेस प्रत्याशी से चुनाव हार गए थे, जिसके चलते इस बार भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था। इस कारण वह लंबे समय से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। 

Latest Videos

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बीजेपी पर निशाना 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जेएन व्यास को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुजरात में 27 साल के शासन के बाद भी भाजपा के राष्ट्रीय नेता एक वार्ड से दूसरे वार्ड घूम रहे हैं। कई राज्यों के सीएम यहां आ रहे हैं और लोगों को गुमराह करने के लिए भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा, राज्य में बदलाव लाने के बजाय, भाजपा ने अपने सीएम को ही बदल दिया। यहां छह साल में तीन सीएम बदले गए। 

आप प्रत्याशी ने दिया बीजेपी को समर्थन 
गौरतलब है कि रविवार शाम को ही कच्छ जिले की अबडासा विधानसभा सीट से AAP के उम्मीदवार ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था। इस सीट से आम आदमी पार्टी ने वसंत वलजीभाई खेतानी को अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और जनता से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह जडेजा को जिताने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें...

गुजरातियों की पहली पसंद क्यों बनी हुई है BJP, मोदी ने एक वीडियो tweet करके बताई ये बड़ी बात

बाटला हाउस में मारे गए आतंकवादियों को लेकर कांग्रेस पर मोदी ने साधा निशाना, बोले-सेना की ताकत पर किया संदेह
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News