Gujarat Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। 9 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने अब तक 104 उम्मीदवारों के नाम बताए हैं।
 

नई दिल्ली। गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही पार्टी द्वारा 104 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं। यहां दो चरण में चुनाव हो रहे हैं। 

1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 4 नवंबर को जारी की थी। इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम थे। 10 नवंबर को जारी हुई दूसरी लिस्ट में 46 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। शुक्रवार को 7 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की गई। 

Latest Videos

इन्हें मिला टिकट
प्रत्याशी का नाम- विधानसभा सीट

कांग्रेस ने किया है 10 लाख जॉब देने का वादा
बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में नौकरियों और बरोजगारी भत्ते के अलावा, मुफ्त बिजली, एलपीजी सिलेंडर समेत कई मुद्दों पर वादा किया है। 

कांग्रेस के वादे 

1- 10 लाख नौकरियां (रिक्त पद भरे जाएंगे)। 
2- किसानों को 10 घंटे बिजली मुफ्त। 
3- बेरोजगारी भत्ता देंगे। 
4- भ्रष्टाचार से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट खुलेंगे। 
5- राज्य में बच्चों के लिए मिलेट्री अकादमी बनेगी। 
6- 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे। 
7- एलपीजी सिलेंडर का दाम 500 रुपए होगा।  
8- शिक्षा और स्वास्थ्य का व्यवसायिकरण बंद होगा।  
9-  राज्य के हर नागरिक का 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होगा। 
10- विकलांग, विधवा, जरूरतमंद महिलाओं को दो हजार रुपए दिए जाएंगे 
11-  किसानों का 3 लाख तक का कर्जा माफ होगा। 
12- किसानों के पूरे बिजली बिल माफ होंगे।  


यह भी पढ़ें- एंटी इंकम्बेंसी से निपटने के लिए भाजपा ने निकाला गजब रास्ता, जानिए इस बार क्या बनाया प्लान

यह भी पढ़ें- चुनावी सरगर्मियों के बीच गुजरात में ATS की दस्तक, 13 जिलों में 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport