Gujarat Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Published : Nov 13, 2022, 08:51 AM IST
Gujarat Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

सार

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। 9 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने अब तक 104 उम्मीदवारों के नाम बताए हैं।  

नई दिल्ली। गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही पार्टी द्वारा 104 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं। यहां दो चरण में चुनाव हो रहे हैं। 

1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 4 नवंबर को जारी की थी। इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम थे। 10 नवंबर को जारी हुई दूसरी लिस्ट में 46 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। शुक्रवार को 7 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की गई। 

इन्हें मिला टिकट
प्रत्याशी का नाम- विधानसभा सीट

  • मालूभाई कंडोरिया- द्वारका
  • मनसिंह डोडिया- तलाला
  • महेश मकवाना- कोडिनार (एससी) 
  • रेवतसिंह गोहिल - भावनगर ग्रामीण 
  • बलदेव मजीभाई सोलंकी- भावनगर पूर्व 
  • रमेश मेर- बोटाद 
  • संजय सोलंकी- जंबूसर
  • जयकांतभाई बी पटेल- भरूच
  • किशनभाई वेस्ताभाई पटेल- धर्मपुर (एसटी)

कांग्रेस ने किया है 10 लाख जॉब देने का वादा
बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में नौकरियों और बरोजगारी भत्ते के अलावा, मुफ्त बिजली, एलपीजी सिलेंडर समेत कई मुद्दों पर वादा किया है। 

कांग्रेस के वादे 

1- 10 लाख नौकरियां (रिक्त पद भरे जाएंगे)। 
2- किसानों को 10 घंटे बिजली मुफ्त। 
3- बेरोजगारी भत्ता देंगे। 
4- भ्रष्टाचार से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट खुलेंगे। 
5- राज्य में बच्चों के लिए मिलेट्री अकादमी बनेगी। 
6- 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे। 
7- एलपीजी सिलेंडर का दाम 500 रुपए होगा।  
8- शिक्षा और स्वास्थ्य का व्यवसायिकरण बंद होगा।  
9-  राज्य के हर नागरिक का 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होगा। 
10- विकलांग, विधवा, जरूरतमंद महिलाओं को दो हजार रुपए दिए जाएंगे 
11-  किसानों का 3 लाख तक का कर्जा माफ होगा। 
12- किसानों के पूरे बिजली बिल माफ होंगे।  


यह भी पढ़ें- एंटी इंकम्बेंसी से निपटने के लिए भाजपा ने निकाला गजब रास्ता, जानिए इस बार क्या बनाया प्लान

यह भी पढ़ें- चुनावी सरगर्मियों के बीच गुजरात में ATS की दस्तक, 13 जिलों में 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट
ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास