गिर-सोमनाथ जिले की 4 में से 3 विधानसभा सीटों पर खिला कमल, सोमनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी 922 वोटों से जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 की सभी 182 सीटों की मतगणना गुरुवार 8 दिसंबर हुई । गिर-सोमनाथ जिले की 4 सीटों पर भी नतीजे आ चुके हैं। जिले में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच था। गिर-सोमनाथ जिले की 4 में से 3 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की जबकि सोमनाथ सीट पर बेहद नजदीकी मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी विमलभाई कनाभाई चुडास्मा 922 वोटों से चुनाव जीत गए हैं । 

Gujrat Assembly Election 2022 Result: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 8 दिसंबर को आ चुके  हैं। गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों के लिए इस बार दो चरणों में वोटिंग हुई। पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। वहीं, दूसरे चरण में शेष 14 जिलों की बची हुई 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग हुई। पहले चरण में जहां 788 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं, दूसरे चरण में 833 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए जनता ने वोट किया। गिर-सोमनाथ जिले की 4 में से 3 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की जबकि सोमनाथ सीट पर बेहद नजदीकी मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी विमलभाई कनाभाई चुडास्मा 922 वोटों से चुनाव जीत गए हैं । 

इस बार पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत 36 अन्य छोटे-बड़े दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया है। इस चरण में 339 प्रत्याशी निर्दलीय थे, जबकि दूसरे चरण में भाजपा, कांग्रेस और आप समेत 60 दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया। लगभग 350 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में दांव खेला। दोनों ही चरणों के परिणाम गुरुवार 8 दिसंबर को जारी हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं गिर-सोमनाथ जिले की सभी 4 विधानसभा सीटों पर क्या रुझान हैं। साथ ही, पिछली बार यहां किस पार्टी के कौन से उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

Latest Videos

1- KODINAR (SC) Chunav result 2022: कोडीनार विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार प्रद्युम्न गनुभाई वाजा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने महेशभाई जेठाभाई मकवाना को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने वालजीभाई कृष्णाभाई मकवाना पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से बालूभाई पीठाभाई सोसा को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के मोहनलाल मालाभाई वाला ने जीत दर्ज की थी। कोडीनार से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न गनुभाई वाजा 19386 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। 

2- SOMNATH Chunav result 2022: सोमनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार मानसिंह भाई परमार को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने विमलभाई कनाभाई चुडास्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने जगमलभाई जादवभाई वाला पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से हमीरभाई करसनभाई अम्बेचडा को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के विमलभाई कनाभाई चुडास्मा ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विमलभाई कनाभाई चुडास्मा 922 वोटों से चुनाव जीत गए हैं । 

3- UNA Chunav result 2022: उना विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार कालूभाई राठौड़ को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने पुंजाभाई भीमाभाई वंश को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने सेजलबेन खूंट पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के पुंजाभाई भीमाभाई वंश ने जीत दर्ज की थी। रुझानों में अब तक कोडीनार से बीजेपी प्रत्याशी मानसिंह भाई परमार आगे चल रहे हैं। उना सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कालूभाई राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी पुंजाभाई भीमाभाई वंश को 43526 वोटों से हरा दिया है।

4- TALALA Chunav result 2022: तलाला विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार भागाभाई धनाभाई बराड को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने मानसिंहभाई जयसिंहभाई डोडिया को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने देवेन्द्रभाई कांजीभाई सोलंकी पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के भागाभाई धनाभाई बराड ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भागाभाई धनाभाई बराड 20055 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। 

ये भी देखें : 

Exit Poll 2022: गुजरात में 27 साल से सत्ता पर काबिज BJP रिकॉर्ड 7वीं बार बनाएगी सरकार, हिमाचल में कड़ी टक्कर

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk