AAP की गारंटी- सत्ता में आए तो 30 दिन में जारी होगा OPS, क्या है ये, कब बंद हुआ, क्यों शुरू करना चाहती है 'आप'

Gujarat Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को गुजरात चुनाव के बीच सरकारी कर्मचारियों को गारंटी दी कि अगर आप सत्ता में आई तो एक महीने में ओपीएस का नोटिफिकेशन जारी होगा। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच पहले चरण के प्रचार के लिए तीन दिन और बचे हैं। पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी। वहीं, हर राजनीतिक दल ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक रखी है। आम आदमी पार्टी के कई नेता पिछले कुछ दिनों से लगातार यह दावा कर रहे हैं कि पार्टी सत्ता में आई तो पुरानी पेंशन स्कीम यानी ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया जाएगा। 

बता दें कि पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर को हुई। गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए प्रचार अभियान 29 नवंबर की शाम पांच बजे खत्म होगा। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। 

Latest Videos

सरकार बनने के एक महीने के अंदर नोटिफिकेश जारी करने का वादा 
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार, 26 नवंबर को राज्य में सरकारी कर्मचारियों से वादा किया कि ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम की नोटिफिकेशन 31 जनवरी को जारी कर दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि वे राज्य के सभी कर्मचारियों को गारंटी देते हैं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के एक महीने के भीतर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो जाएगी। उन्होंने यह भी कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब में आम आदमी पार्टी  की सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करके दिखाया है। 

प्वाइंटर्स में समझिए OPS क्यों राजनीतिक दलों का प्रिय मुद्दा- 

क्या  है ओपीएस का गणित- 

बीते 18 नवंबर को पंजाब में जारी हुआ नोटिफिकेशन 
बता दें कि पंजाब में मान सरकार ने बीते 18 नवंबर को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पार्टी ने इस साल की शुरुआत में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया था कि अगर वे सत्ता में आए तो पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेंगे। हालांकि, सरकार बनने के छह महीने बाद भी जब सरकार ने इस पर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया तो इसका विरोध भी हो रहा था। यह विरोध पार्टी को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भी देखने को मिला। जिसके बाद पार्टी को 18 नवंबर को इसका नोटिफिकेशन जारी करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?