21 साल पहले गुजरात में जल संकट, नल नहीं दुखी आंखों से निकलता था पानी, शाह ने बताया मोदी ने कैसे किया कमाल

Gujarat Assembly Election 2022: भाजपा नेता अमित शाह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए कैसे हर घर जल योजना शुरू की और धीरे-धीरे इसे पूरा करते गए। 

Ashutosh Pathak | Published : Nov 8, 2022 9:03 AM IST / Updated: Nov 08 2022, 02:59 PM IST

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: वगुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। हर राजनीतिक दल अपनी-अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए लोगों से अगले पांच साल के लिए दावे और वादे कर रहा है। वहीं, 27 साल से राज्य की सत्ता में काबिज भाजपा लोगों को यह बताने में जुटी है कि कैसे उसने राज्य में विकास पहुंचाया। देश ही नहीं दुनियाभर में गुजरात को विकास के मॉडल के तौर पर प्रदर्शित किया। वे काम जो असंभव से दिख रहे थे, कुछ साल की कड़ी मेहनत और इच्छाशक्ति के बल पर कैसे पूरे किए गए। 

करीब 21 साल पहले जल संकट की कगार पर खड़े गुजरात में हर घर जल कैसे पहुंचा, इसको लेकर अमित शाह ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियों में उन्होंने आंकड़ों के जरिए बताया कि नरेंद्र मोदी ने राज्य में मुख्यमंत्री रहते हुए कैसे लोगों के दुख और निराशा के आंसू को खुशी में बदला। 3 मिनट 6 सेकेंड के इस वीडियो को अमित शाह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट हैंडल से पोस्ट किया है। 

 

वायरल हो रहा ट्वीट, बताया- हर घर जल का प्लान कैसे पूरा हुआ 
इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 21 वर्ष पहले पानी की बूंद-बूंद को तरसते गुजरात के हर घर को आज नल से जल मिल रहा है। गुजरात से जल संकट दूर करने की मोदी जी की दूरदर्शिता और परिश्रम को दर्शाती इस वीडियो को हर देशवासी व विशेषकर गुजरात की युवा पीढ़ी को अवश्य देखना चाहिए। उनका यह ट्वीट धीरे-धीरे वायरल हो रहा है। 

26 साल में गुजरात में ग्राउंड वॉटर लेवल कहां पहुंचा था 

प्वाइंटर्स में समझिए गम के आंसू कैसे खुशी में बदले- 

पहले चरण के लिए 1 और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग 
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर (Gujrat Vidhansabha Chunav kitni tarikih ko hai) को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!