पहले चरण के लिए नामांकन शुरू.. BJP के 8 उम्मीदवारों की शिक्षा आपको चौंका देंगी 

Gujarat Assembly Election 2022: टिकट लिस्ट जारी होने के बाद पहले चरण के लिए प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल करना शुरू कर दिया है। मोरबी में पुल हादसे की वजह से प्रत्याशी बेहद सादगी से नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। चूंकि पार्टी सातवीं बार सत्ता में आने की तैयारी कर रही है, ऐसे में बहुत सोच-समझकर ही नाम घोषित किए होंगे। बहरहाल, पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीते, गुरुवार 10 नवंबर को पार्टी ने सूरत शहर के 11 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी थी। इनमें से छह प्रत्याशियों ने पर्चा भी दाखिल कर दिया है। 

साथ ही, कांग्रेस के चार और आम आदमी पार्टी के पांच प्रत्याशी भी नामांकन पत्र भर चुके हैं। इसके अलावा, कई और सीट पर प्रत्याशी पर्चा भरने पहुंचे। इनमें मोरबी में प्रत्याशी बेहद सादगी से नामांकन दाखिल करने पहुंचे। बीते 30 अक्टूबर को पुल टूटने की घटना में बहुत से लोगों को जान गंवानी पड़ी। ऐसे में यहां सादगी से बिना किसी तरह के शोर-शराबे के नामांकन भरा जा रहा है। 

Latest Videos

जिन प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है, उसमें भाजपा के 8 प्रत्याशियों की शिक्षा 7 से लेकर 12वीं कक्षा के बीच ही है। कतरगाम विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने घोड़े की सवारी करते हुए पर्चा दाखिल किया। यहां से आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा ने उधना, कतरगाम, लिंबायत, ओलपाड, तथा सूरत पश्चिम और पूर्व की सीट पर जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, उन्होंने शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया। 

पहले चरण के लिए 14 नवंबर यानी कल नामांकन की अंतिम तारीख  
बता दें कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।  

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद