18 दिनों तक गुजरात के आकाश में दिखेंगे एक से एक विमान.. एयरपोर्ट पर आएंगी नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स

Gujarat Assembly Election 2022: नामांकन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। इसके साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की फौज गुजरात में डेरा डालेगी। बड़े और वीवीआईपी नेता विमानों-हेलिकॉप्टर के जरिए रैली तथा रोड शो करने पहुंचेंगे। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के  लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 14 नवंबर नामांकन भरने की अंतिम तारीख थी। वहीं, दूसरे चरण के लिए यह अंतिम तरीख 17 नवंबर है। इसके साथ ही भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। कांग्रेस की लिस्ट में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और कन्हैया कुमार समेत 40 नेताओं के  नाम शामिल किए गए हैं। 

वहीं, भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी आगामी 19 नवंबर से राज्य में रैली और रोड शो शुरू करने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान, राघव चड्ढा जैसे नाम अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किए गए हैं। बहरहाल, इसके साथ ही दक्षिण गुजरात में प्रचार के लिए बड़े नेताओं की आवाजाही बढ़ने वाली है। अगर सूरत एयरपोर्ट की बात करें तो यहां 12 शेड्यूल फ्लाइटों के अलावा नॉन शेड्यूल उड़ान बढ़ सकती है। 

Latest Videos

15 दिन में डेढ़ सौ नॉन शेड्यूल फ्लाइट की संभावना 
एयरपोर्ट मैनेजमेंट के अनुसार, अगले 15 दिन में करीब डेढ़ सौ नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स एयरपोर्ट पर आ और जा सकती हैं। इसके लिए एयरपोर्ट मैनेजमेंट की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस  ने गत मंगलवार को पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप दी थी। लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल, रघु शर्मा और सचिन पायलट समेत 40 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। 

वोटिंग दो चरणों में, 8 को रिजल्ट  
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।  

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट