वीरमगाम में हार्दिक का स्वागत नहीं कर रहे कई भाजपा नेता, कहीं पार्टी के लिए मुसीबत न बन जाए ये विरोध

Gujarat Assembly Election 2022: भाजपा ने गुजरात चुनाव में हार्दिक पटेल को वीरमगाम सीट से मैदान में उतार तो दिया है, मगर उनके लिए यहां के स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी परेशानी का सबब बने हुए हैं। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस बार हार्दिक पटेल को वीरमगाम विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इस सीट पर दूसरे चरण में यानी 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। हार्दिक पटेल ने वीरमगा से भाजा के टिकट पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर दी है। हालांकि, चुनाव जीतने के लिए लोकल लेवल पर हो रहे विरोध से निपटना हार्दिक के लिए बड़ी चुनौती है। वीरमगाम में ही कई बड़े नेता हार्दिक की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे थे। 

गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर को हुई। 

Latest Videos

शाह की फटकार के बाद हार्दिक की मदद को आगे आए नेता 
पार्टी सूत्रों की तरफ से कहा जा रहा है कि कई नेता और कार्यकर्ताओं ने जब अपना रुख नहीं बदला, तब अमित शाह को खुद आगे आना पड़ा। अमित शाह की फटकार के बाद अब बहुत से नेता-कार्यकर्ता हार्दिक के साथ जुड़ तो गए हैं, मगर यह कितनी लगन से है, इसका असर 5 दिसंबर को दिखेगा और परिणाम 8 दिसंबर को पता चलेगा। हालांकि, भाजपा के लिए इस सीट पर एक प्लस प्वाइंट ये है कि कांग्रेस ने यहां मौजूदा विधायक लाखाभाई भरवाड़ को ही मैदान में उतारा है। 

भाजपा की नजर पटेल-ओबीसी पर 
शहर में चर्चा है कि लाखाभाई ने कुछ काम नहीं किया है, जिससे यहां का विकास रूक गया है। इसके साथ ही चर्चा यह भी चलाई जा रही है कि लाखाभाई स्थानीय नहीं बल्कि, बाहरी हैं। इस बार ठाकोर समाज के लोग उहापोह स्थिति में हैं कि वे किसके साथ जाएं, क्योंकि अब तक जहां वे कांग्रेस और भाजपा में बंटे हुए थे, वहीं इस बार आम आदमी पार्टी ने अमर सिंह ठाकोर को यहां से मैदान में उतारा है। अब भाजपा पटेल और ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग पर नजर गड़ाए हुए है। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts