शाह का मंथन जारी, BJP 40 सीट पर उतार सकती है नए चेहरे, सौराष्ट्र में खेलने जा रही बड़ा दांव! 

Gujarat Assembly Election 2022:  भाजपा इस बार गुजरात में 40 सीट पर नए चेहरे उतारने की तैयारी कर रही है। पार्टी रूपानी सरकार और पटेल सरकार के मंत्रियों के टिकट भी काट सकती है। यही नहीं, इस बार दो दर्जन अर्बन सीट पर महिलाओं को उतारा जा सकता है। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, जिसके बाद राज्य में राजनीतिक दलों ने पहले चरण की 89 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों पर मंथन शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति इस संबंध में लगातार बैठक कर रही है। अमित शाह पिछले तीन दिनों से गुजरात में ही हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार को सुरेंद्र नगर में आयोजित समारोह में शामिल हुए। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आलाकमान और चुनाव समिति यह मानकर चल रही है कि 13 जिलो की 47 विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के चयन में खास सतकर्कता बरतनी होगी। यही नहीं, सौराष्ट्र और उत्तरी गुजरात में बढ़त बनाने के  लिए कुछ मौजदा विधायकों के टिकट काटे भी जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, अब तक हुए निर्णय में 182 विधानसभा सीट में से 40 सीट पर नए प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं। 

Latest Videos

अर्बन असेंबली सीटों पर महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता!
यही नहीं, कई मंत्रियों के टिकट भी काटने की तैयारी है। ऐस में बहुत संभव है कि पार्टी को बागी उम्मीदवारों से भी निपटना पड़े। पार्टी यह भी मानकर चल रही है कि इस बार ज्यादातर सीट पर महिला उम्मीदवारों को मौका दिया जाए। ऐसे में 182 विधानसभा सीट में से करीब दो दर्जन सीट ऐसी हो सकती है, जहां पार्टी जीत के लिए आश्वस्त होकर महिला प्रत्याशी को मौका दे। माना यह भी जा रही है कि शहरी क्षेत्रों यानी अर्बन असेंबली सीटों पर महिला प्रत्याशियों की संख्या अधिक हो। 

पहले चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 नवंबर   
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर (Gujrat Vidhansabha Chunav kitni tarikih ko hai) को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts