आ गई कांग्रेस की लिस्ट.. जानिए गुजरात चुनाव में 40 किन लोगों को बनाया गया स्टार प्रचारक

Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है। इसमें 40 नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें खड़गे, सोनिया, राहुल, प्रियंका के अलावा, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और कमलनाथ का नाम भी है। 

नई दिल्ली। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सोनिया, राहुल, प्रियंका और खड़गे समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम भी शामिल है। राज्य में दो चरणों चुनाव होने हैं। पार्टी यहां 32 साल से सत्ता में नहीं आई है। इस बार उसे भाजपा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही है। 

कांग्रेस  ने मंगलवार को पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल, रघु शर्मा और सचिन पायलट समेत 40 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। बता दें कि राज्य में नामांकन प्रक्रिया का दौर जारी है। हालांकि, पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया का दौर सोमवार, 14 नवंबर को समाप्त हो चुका है। दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है और अंतिम तारीख 17 नवंबर है। 

Latest Videos

दो चरणों में वोटिंग, 8 को रिजल्ट  
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।  

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?