
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को हुई वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कोई विंटेज कार से पहुंचा, तो कोई साइकिल से। राजकोट का शाही परिवार विंटेज कार से वोट देने पहुंचा था, जबकि सूरत की मेयर और अमरेली के कांग्रेस प्रत्याशी साइकिल से वोट देने पहुंचे। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई थी और शाम पांच बजे खत्म हो गई।
सूरत की मेयर हेमाली बोघावाला अपने घर से अलग ही अंदाज में वोट देने निकली थीं। वे तेज रफ्तार में रेंजर साइकिल चलाते हुए अकेले पोलिंग बूथ तक गईं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का ख्याल रखना और प्रदूषण खत्म करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसीलिए मैंने साइकिल चलाकर लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने के पीछे एक मकसद और था, वो ये कि मैं इसके जरिए लोगों को वोटिंग के लिए आने की अपील भी करना चाहती थी।
अमरेली के कांग्रेस प्रत्याशी परेश धनानी साइकिल से वोट देने पहुंचे। मगर उनके साथ एक दिलचस्प वाकया और था। उन्होंने साइकिल के करियर पर इस बार गैस सिलेंडर भी बांधा हुआ था, जबकि नामांकन करने वे साइकिल से गए थे वो भी पत्नी के साथ। मगर इस बार उन्होंने पत्नी को नहीं बल्कि, गैस सिलेंडर को पीछे लिया हुआ था। परेश धनानी अमरेली जिले से कांग्रेस के टिकट पर दो बार से विधायक हैं। पार्टी ने इस बार भी उन पर भरोसा जताया है।
वहीं, राजकोट का शाही परिवार विंटेज कार से वोट देने पहुंचा था। इस कार में मानधाता सिंह जडेजा के साथ उनकी पत्नी कांदबरी देवी जडेजा और बेटी मृदुला कुमारी जडेजा भी मौजूद थीं। बता दें कि गुजरात में इस बार दो चरणों में वोटिंग हो रही है। पहले चरण की वोटिंग आज खत्म हो गई, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। दोनों चरणों के परिणाम 8 दिसंबर को जारी होगी। इस बार भाजपा 182, जबकि कांग्रेस और आप 181-181 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला