बिल्किस रेप केस के दोषियों को 'संस्कारी ब्राह्मण' बताने वाले MLA को BJP ने फिर दिया टिकट.. महुआ का चढ़ा पारा

Gujarat Assembly Election 2022: भाजपा ने गोधरा से मौजूदा विधायक चंद्रसिंह राउलजी को एक बार फिर टिकट दिया है। इससे टीएमसी लीडर महुआ मोइत्रा का पारा चढ़ गया है। उन्होंने इस मामले में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। 

Ashutosh Pathak | Published : Nov 13, 2022 4:53 AM IST

कोलकाता।  Gujarat Assembly Election 2022:  गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने  भारतीय जनता पार्टी पर बीते शनिवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा के गुजरात मॉडल को घृणा और हत्या वाला बताया। साथ ही, नफरत की राजनीति करने वालों को पार्टी की ओर से इनाम दिए जाने का दावा किया। महुआ ने बताया कि अगले महीने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, मगर भाजपा ने गोधरा विधानसभा सीट से उसी विधायक को फिर मौका दिया। 

महुआ मोइत्रा के अनुसार, भाजपा ने एक बार फिर उस विधायक को मौका दिया है, जिसने बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई का न सिर्फ बचाव किया बल्कि, उन्हें संस्कारी ब्राह्मण बताया। बता दें कि गोधरा विधायक चंद्रसिंह राउलजी ने बिल्किस बानो रेप केस में दोषियों की रिहाई के बाद उन्हें संस्कारी ब्राह्मण कहा था और भाजपा ने एक बार फिर उन्हें ही इस चुनाव में मौका दिया है। इसी बात से नाराज महुआ ने शनिवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने अकाउंट हैंडल से इस मुद्दे पर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि एक बार ऐसे लोगों के लिए जश्न और पुरस्कार की तैयारी। 

 

 

चंद्रसिंह रिहाई के लिए बनी समिति के सदस्य थे 
दरअसल, महुआ बिल्किस बानो रेप केस में दोषियों की रिहाई को लेकर उन कुछ याचिकाकर्ताओं में से एक हैं, जिसमें 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती दी गई है। उन्होंने गुजरात सरकार से भी इस फैसले को  वापस  लेने की मांग की है। मामले में अगली सुनवाई 29 नवंबर तय की गई है। बता दें कि भाजपा विधायक चंद्रसिंह राउलजी ने दोषियों की रिहाई के कुछ दिन बात बीते अगस्त में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में यह कमेंट किया था। यही नहीं, चंद्रसिंह उस समिति में भी शामिल थे, जिसे गुजरात सरकार ने 11 दोषियों की रिहाई के संबंध में गठित किया था। 

'ब्राह्मणों को अच्छे संस्कार के लिए जाना जाता है'
इंटरव्यू में चंद्रसिंह को हिंदी में यह कहते हुए सुना गया कि दोषी अच्छे और ब्राह्मण हैं और ब्राह्मणों को अच्छे संस्कार के लिए जाना जाता है। संभवत: उन लोगों को किसी मामले में फंसाने के लिए गलत मंशा से सजा दिलाने की कोशिश की गई हो। यही नहीं, तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी टीआरएस के नेता वाई सतीश रेड्डी ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर क्लिप शेयर करते हुए भाजपा को सबसे कमजोर पार्टी और यह कभी भी गिर सकती है, कहकर चंद्रसिंह के कमेंट की आलोचना की थी। 

कोर्ट ने दोषी मानकर सुनाई थी उम्रकैद की सजा 
बाद में भाजपा के नेतृत्व वाली गुजरात सराकर ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामे में दोषियों को छूट देने के अपने फैसले का बचाव भी किया था। पार्टी की ओर से बताया गया था कि यह निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि दोषियों ने जेल में 14 की सजा पूरी कर ली थी और इस बीच उनका व्यवहार अच्छा था। बता दें कि गुजरात में 2002 में सांप्रदायिक दंगों के दौरान पांच महीने की गर्भवती बिल्किस बानो के साथ रेप हुआ। उसकी तीन साल की बेटी सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कोर्ट ने 11 लोगों को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। गोधरा जेल में इन लोगों ने 14 साल सजा काटी और सरकार एक फैसले के बाद बीते 15 अगस्त को उन्हें रिहा कर दिया गया। 

पहले कांग्रेस में थे फिर भाजपा में आ गए 
राउलजी पहले कांग्रेस में थे, मगर पिछली विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। उन्होंने कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी को 258 वोट से हराकर भाजपा से जीत दर्ज की थी। इससे पहले राउजी 2007 और 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार भी विधानसभा चुनाव में चंद्रसिंह राउलजी को ही टिकट देकर दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है। 

पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 14 नवंबर को 
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।  

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!