गुजरात चुनाव में 10 हजार के सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा दिहाड़ी मजदूर, जानिए कहां से उतरा मैदान में

Gujarat Assembly Election 2022: झुग्गी विस्थापित किए जाने से नाराज एक मजदूर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसके लिए मजूदर ने नामांकन दाखिल कर दिया है और दस हजार रुपए नामांकन फीस एक-एक रुपए के सिक्के में बोरे में भरकर पहुंचा था। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार कई अजब-गजब चीजें देखने को मिली हैं। ऐसा ही वाकया दूसरे चरण के नामांकन के दौरान दिखा, जब गांधीनगर नॉर्थ विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल करने के लिए एक दिहाड़ी मजदूर पहुंचा। महेंद्र पाटनी नाम का यह मजदूर नामांकन की फीस दस हजार रुपए भरने के लिए दो बोरा साथ लाया था, जिसमें सिक्के भरे थे। इस चुनाव में महेंद्र के इस काम की जबरदस्त चर्चा हो रही है। 

महेंद्र नामांकन दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। उनके साथ दो बोरियां थीं। इसमें जमानत राशि सिक्के के तौर पर थी। ये सभी एक-एक के सिक्के थे। महेंद्र ने बताया कि ये सिक्के उन्होंने अपने समर्थकों से चंदे के तौर पर लिए हैं। महेंद्र का कहना है कि गांधीनगर में करीब तीन साल पहले एक होटल बनाने के लिए रास्ते की जरूरत पड़ी तो बीते कई साल से मौजूद झुग्गियों को तोड़ दिया गया। ये एक या दो नहीं पूरी 521 झुग्गियां थीं। ये आज भी विस्थापित हैं। इन्हीं झुग्गी वालों ने मुझे अपना समर्थन देकर चुनाव लड़ने को कहा है। महेंद्र के मुताबिक, वे भी इसी झुग्गी में रहते थे। 

Latest Videos

मजदूरी करके परिवार पाल रहा हूं 
महेंद्र के अनुसार, झुग्गियों को जानबूझकर तोड़ा गया, जिससे आसपास की जमीनों पर कब्जा किया जा सके और महंगी सोसाइटी बनाई जा सके। महेंद्र के अनुसार, वे इस चुनाव में निर्दलीय किस्मत आजमा रहे हैं और जीतकर झुग्गी वालों को न्याय दिलाना चाहते हैं। महेंद्र के मुताबिक, मैं खुद भी मजदूर हूं और मजदूरी करके परिवार पाल रहा हूं। इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश