कैसे मनेगा लोकतंत्र का जश्न? शादी की खुशियों में खलल डालेगा चुनाव! दोनों वोटिंग वाले दिन लगन तेज

 Gujarat Assembly Election 2022: शादियों का सीजन 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस बार दिसंबर के पहले हफ्ते में दो दिन वोटिंग है और दोनों ही वोटिंग वाले दिन लगन तेज है। ऐसे में प्रत्याशी और राजनीतिक दल पशोपेश में हैं कि एकसाथ ये कैसे निपटेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2022 6:12 AM IST

गांधीनगर।  Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग इस बार भी दो चरण में होगी। पहले चरण के लिए 89 सीट पर वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि 93 सीट के  लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। यानी दिसंबर के पहले ही हफ्ते में दोनों चरण की वोटिंग खत्म हो जाएगी। वहीं, काउंटिंग दूसरे हफ्ते की शुरुआत में यानी 8 दिसंबर को होगी। हालांकि, इस दौरान शादियों का सीजन भी होगा। खासकर, वोटिंग वाले दिन लगन तेज है

विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में शादी-विवाह का सीजन जोरों पर होगा। जिनके घर शादी-विवाह हैं, वे लोग आयोजनों की व्यवस्था करने में व्यस्त हैं। ऐसे में राजनीतिक दल भी चिंता मेें हैं और उनकी मदद के लिए अपने-अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही हैं। वहीं, चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भी इस कोशिश में है कि शादियों की वजह से वोटिंग प्रभावित नहीं हो और दोनों आयोजन सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से निपट जाएं। 

Latest Videos

जिन परिवारों में शादी भी और करीबी लड़ रहा चुनाव, उनमें चिंता अधिक 
वहीं, कुछ परिवारों के लिए अजीबो-गरीब स्थिति बन रही है। उनके यहां शादी भी है और कोई बहुत करीबी चुनाव मैदान में भी है। ऐसे में उनके लिए इस बार का चुनाव परेशानी वाला साबित हो सकता है। यही नहीं, मुसीबत उनके लिए भी है, जो वोटिंग वाले दिन शादी समारोहों में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के घर हुए होंगे। ऐसे में लोग वोट नहीं दे पाएंगे। मगर प्रत्याशी अपने स्तर पर उन्हें मनाने की कोशिश में जुटे हैं कि वोट देकर ही शादी में शामिल होने जाएं। 

इस सीजन में 25 हजार शादियों का अनुमान 
बता दें कि इस बार शादियों का सीजन 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। यह 16 दिसंबर तक चलेगा। इसी दिन करीब एक महीने तक खरमास लगने की वजह से शुभ कार्य तब अगले साल से शुरू होंगे। गुजरात में एक अनुमान के मुताबिक चुनावों के दौरान करीब 25 हजार शादियां होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यही  नहीं, कोरोना महामारी की वजह से पिछले बार से शादी समारोहों में रंग में भंग पड़ता रहा है और समारोह टलते रहे हैं। इस बार जब चीजें सुधरी हैं तो चुनाव खुशियों में खलल पैदा कर सकता है। 

ये हैं इस बार चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें 
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर (Gujrat Vidhansabha Chunav kitni tarikih ko hai) को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। 

खबरें और भी हैं..

21 साल पहले गुजरात में जल संकट, नल नहीं दुखी आंखों से निकलता था पानी, शाह ने बताया मोदी ने कैसे किया कमाल

अजीब उलझन में ये 11 विधायक, खुद का टिकट भी कट सकता है.. बेटे-बेटी के लिए भी नहीं मांग पाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन