गुजरात चुनाव में एक प्रत्याशी मगनभाई भी.. जीते तो मूंछें बढ़ाने के लिए कानून लाएंगे, रखरखाव की रकम सरकार देगी 

Gujarat Assembly Election 2022: साबरकांठा जिले में हिम्मत नगर विधानसभा सीट पर वोटिंग पांच दिसंबर को हैं। यहां से मगनभाई सोलंकी निर्दलीय उम्मीदवार हैं और अपनी ढाई फुट लंबी मूंछों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। 

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। कुल 33 में से 19 जिलों की 89 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। वहीं, 14 जिले की 93 सीट पर वोटिंग 5 दिसंबर को होगी, जिनमें साबरकांठा जिला भी शामिल है। यहां भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जिनमें 57 साल  के मगनभाई सोलंकी भी शामिल हैं। मगनभाई अपनी मूंछों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। मगनभाई साबरकांठा की हिम्मतनगर विधानसभा सीट से मैदान में हैं। 

बॉलीवुड की एक मशहूर फिल्म है शराबी। इसका एक डायलॉग अक्सर चर्चा में रहता है और मूंछ वाले लोगों पर फिट भी बैठता है। यह डायलॉग है मूंछें हो तो इनके जैसी, वरना न हों। हालांकि, हम ऐसा नहीं कह रहे कि सभी कि मूंछें मगनभाई जैसी हों, जैसी इनकी ढाई फुट लंबी है, मगर जो रखना चाहें वे शौक से रखें और उन पर ताव देते रहें, जैसे मगनभाई देते रहते हैं। 

Latest Videos

पिछली बार बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े, मगर हार गए 
मगनभाई सोलंकी साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। इस सीट पर वोटिंग पांच दिसंबर को होगी। वर्ष 2012 में लेफ्टिनेंट पद से सेना से रिटायर हुए सोलंकी की मानें तो चुनाव लड़ना उनका शौक है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी वे उम्मीदवार थे। मगनभाई तब बसपा के टिकट पर 2017 में विधानसभा का चुनाव लड़े, मगर हार गए थे। हालांकि, इस हार से वे निराश नहीं हुए और 2019 का लोकसभा चुनाव भी वे लड़े, मगर इस बार निर्दलीय। अब 2022 में एक बार फिर वे विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं और इस बार भी निर्दलीय ही मैदान में हैं। 

युवा भी सलाह मांगते हैं कि मूंछें कैसे बढ़ाएं 
मगनभाई सोलंकी के मुताबिक, मैंने देश की पश्चिम से लेकर पूर्व और उत्तर में विभिन्न सीमाओं पर ड्यूटी की है। चुनाव प्रचार के दौरान जहां भी जाते हैं, तो मूंछें लोगों को आकर्षित करती हैं। मगनभाई के अनुसार, जब मैं सेना में था, तब भी मेरी मूंछें वहां साथी जवानों और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करती थीं। अधिकारी हमेशा इसकी तारीफ करते थे। इसके बाद अब जबकि मैं चुनाव लड़ रहा हूं तो आम जनता इसे देखकर खुश होती है। कई बार छोटे बच्चे इन्हें छूने की कोशिश भी करते हैं। वहीं, बहुत से युवा भी चाहते हैं कि वे ऐसी मूंछें रखें और इसके लिए वे मुझसे सलाह भी मांगते हैं। 

भाजपा ने वीरेंद्र सिंह झाला को दिया टिकट 
सोलंकी के अनुसार, अगर वे हिम्मतनगर सीट से इस बार जीते तो गुजरात सरकार से युवाओं को मूंछें बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने वाला एक कानून लाने की अपील करेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि जो भी मूंछें रखता है, सरकार से इसके रखरखाव के लिए कुछ निश्चित राशि का भुगतान करना चाहिए। इसके अलावा, वे पूर्व सैनिकों से जुड़े मुद्दे भी उठाएंगे। साथ ही, वे इस इलाके में उद्योग लाने की भी कोशिश करेंगे।  बता दें कि हिम्मतनगर सीट से भाजप ने वीरेंद्र सिंह झाला को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने कमलेश भाई पटेल और आम आदमी पार्टी ने निर्मल सिंह परमार को मैदान में उतारा है। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन