गुजरात चुनावः ओवैसी की सभा में मुस्लिम युवाओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, दिखाए काले झंडे

गुजरात चुनाव में सूरत में अपने प्रत्याशी के प्रचार में पहुंचे एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) उस वक्त हैरान रह गए। जब मुस्लिम युवकों ने उनका विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए और मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए वापस जाने के नारे लगाए।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 14, 2022 1:05 PM IST / Updated: Nov 14 2022, 07:17 PM IST

अहमदाबाद, गुजरात चुनाव की वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दलों का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियों के नेता  जोर-शोर से रैलियां करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच  AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी गुजरात के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने रविवार को सूरत में एक चुनावी सभा को संबोंधित किया। लेकिन इस दौरान मुस्लिम युवकों ने उनका विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए। इस दौरान उनके साथ पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान भी उनके साथ मौजूद थे।

ओवैसी की चुनावी सभा में लगे मोदी-मोदी के नारे
दरअसल, जैसे ही असदुद्दीन ओवैसी चुनावी रैली को संबोंधित करने के लिए सूरत के  रुदरपुरा खाड़ी इलाके में पहुंचे तो  वहां मौजूद कुछ मुस्लिम युवकों ने उनके काफिले का विरोध किया। इसके अलावा जब ओवैसी ने अपना भाषण शुरू किया तो इन मुस्लिमों ने  'मोदी-मोदी' व 'ओवैसी वापस जाओ' के नारे भी लगाए गए। सोशल मीडिया पर इस विरोध का वीडियो भी सामने आया है। जो  काफी वायरल हो रहा है।

Latest Videos

 मुस्लिम कार्ड खेलने वाले ओवैसी ने दलित कार्ड खेलना शुरू कर दिया
बता दें कि  गुजरात के सियासी संग्राम की चौंकाने वाली यह तस्वीर उस वक्त ही है जब ओवैसी सूरत विधानसभा इलाके में मुस्लिम बहुल इलाके में अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंचे थे। उनके बारे में कहा जाता है कि वह जहां भी जाते हैं वहां अपने समर्थकों की भीड़ ले जाते हैं। लेकिन सूरत में तो उल्टा होता दिखाई दिया। क्योंकि मुस्लिम युवकों ने ओवैसी 'वापस जाओ' के नारे लगाए। ओवैसी ने अपना विरोध होता देख मुस्लिम की बजाए भाषण के दौरान दलित कार्ड खेलना शुरू कर दिया। जहां पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा प्रधानमंत्री हमारे दलितों, आदिवासियों और ओबीसी के खिलाफ हैं। वे वंचितों का अधिकार छीन कर ऊंची जाति के लोगों को दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-गुजरात चुनाव 2022: हवाई यात्रा पर 100 करोड़ खर्च करेंगे राजनीतिक दल, बेहद खास होगा इस बार इलेक्शन


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict