सोमनाथ मंदिर में पूजा के बाद PM ने शुरू किया प्रचार, बोले- गुजरात को प्रगति की नई ऊंचाई पर ले जाना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा के बाद चुनाव प्रचार की शुरुआत की। वेरावल में उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार बीजेपी की जीत का नया रिकॉर्ड बनाना है। राज्य को प्रगति की नई ऊंचाई पर ले जाना है।

अहमदाबाद। गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने चुनाव प्रचार की शुरुआत सोमनाथ मंदिर में पूजा से की। वेरावल में पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की जीत का नया रिकॉर्ड बनाना है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि सौराष्ट्र में एक प्रकार से मेरी पहली रैली है। मैं सोमनाथ दादा की पवित्र धरती पर हूं। कल मैं काशी विश्वनाथ के दरबार में था। आज सोमनाथ के चरणों में हूं। सोमनाथ दादा के आशीर्वाद के साथ आज जनता का आशीर्वाद जुड़ रहा है। इस बार के चुनाव में नया रिकॉर्ड बनाना है। अधिक से अधिक मतदान कर वोटिंग का रिकॉर्ड बनाना है। 

Latest Videos

नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार सुशासन की सरकार है। हम गुजरात को प्रगति की नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। इसके लिए एक भी पोलिंग बूथ ऐसा नहीं होना चाहिए जहां भाजपा की जीत न हो। सभी कह रहे हैं कि चुनाव में भाजपा की जीत तय है। लोग पूछते हैं कि जब भाजपा की जीत पक्की है तो मोदी इतनी भागदौड़ क्यों कर रहे हैं। मैं कहता हूं कि आपका आशीर्वाद लेना मेरा कर्तव्य है। मैं जनता को अपने काम का हिसाब दूं, यह मेरा कर्तव्य है। 

पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने गुजरात को प्रगति की राह पर लाया है। गुजरात विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचा है। पहले गुजरात के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ नहीं होने वाला है। गुजरात में कोई बड़ा शहर नहीं है। इसके पास कोई खनीज नहीं है। गुजरात भूखे मरता है। दस साल में से सात साल अकाल पड़ता है। यह हमारे गुजरात की छवि थी। गुजरात के लोगों ने इस धारना को बदल दिया है। 
 

 

 

 

धोराजी में बोले मोदी- फिर बनने जा रही भाजपा सरकार
धोराजी में नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभा में आए लोगों की भीड़ से पता चलता है कि जनता ने गुजरात चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड जीत दिलाने का फैसला कर लिया है। गुजरात के कोने-कोने से आवाज आ रही है कि फिर एक बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। एक समय था जब गुजरात में अशांति थी। अहमदाबाद जाने से पहले फोन कर पूछना पड़ता था कि कर्फ्यू तो नहीं लगी हुई है। भाजपा की सरकार ने राज्य में शांति व्यवस्था कायम की। अब लोग सुख-शांति का जीवन जी रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी उतरे गुजरात के चुनावी रण में, वलसाड में बोले-गुजरात को बदनाम करने वालों को सिखाएं सबक

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में भी श्रद्धा केस की एंट्री, सरमा बोले- मोदी की वजह से सेफ वरना.. हर शहर में पैदा होंगे आफताब

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts